All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

एयरपोर्ट, फ्लाइट, बैंक और शेयर बाजार सब ठप, ऑन नहीं हो रहा करोड़ों लोगों का कंप्‍यूटर-लैटपटॉप, एक खराबी ने किया परेशान

Microsoft Outage

Microsoft Outage : तकनीक के इस समय में पूरी दुनिया किस कदर मशीनों पर निर्भर है, इसकी बानगी शुक्रवार को उस समय पता चली जब माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी खराबी से तमाम सेवाओं पर असर पड़ा. ‘माइक्रोसॉफ्ट सर्वर आउटेज’ से एयरपोर्ट, बैंक, फ्लाइट और शेयर बाजार जैसे जरूरी संस्‍थानों पर असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें:- Anti-Quota Protest: बांग्लादेश में हालात बेहद गंभीर, अब तक 25 की मौत, देश भर में अर्धसैनिक बल तैनात, 10 बड़े अपडेट्स

नई दिल्‍ली. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी से आसमान से जमीन तक पूरी दुनिया थम गई. फ्लाइट, एयरपोर्ट, बैंक और शेयर बाजार सहित तमाम सेक्‍टर पर इसका असर पड़ा. अगर जल्‍द ही समस्‍या का समाधान नहीं किया गया तो इससे बड़े नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है. प्रभावित होने वाली एयरलाइंस में इंडिगो, स्‍पाइसजेट और आकासा एयर शामिल हैं. फ्लाइट की बुकिंग, और चेक इन जैसी सेवाओं पर सबसे ज्‍यादा असर पड़ा है.

‘माइक्रोसॉफ्ट सर्वर आउटेज’ के बाद घरेलू एयरलाइंस स्‍पाइसजेट ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, ‘हम तकीकी समस्‍या का सामना कर रहे हैं, जिसका असर विमानों की सेवाओं पर पड़ा है. हमारी टीम इस पर तेजी से काम कर रही है. आपको हुई असुविधा के लिए माफी चाहते हैं. जैसे ही समस्‍या का समाधान हो जाएगा तो आपको अपडेट कर दिया जाएगा. आपके सहयोग और धैर्य के लिए धन्‍यवाद.’ इस बीच माइक्रोसॉफ्ट 365 ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– ‘कमला हैरिस हो सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति’- जो बाइडेन के इस बयान के क्या हैं मायने?

एयरलाइंस पर ज्‍यादा पड़ा असर
आकासा एयर ने भी लिखा, हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अभी उपलब्‍ध नहीं हैं. हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ कुछ दिक्‍कत आई है, जिसकी वजह से ऑनलाइन सर्विसेज पर असर पड़ा है. लिहाजा बुकिंग, चेक इन सहित कई ऑनलाइन सेवाएं ठप हैं. लिहाजा यात्री मैनुअल चेक इन की सुविधा का लाभ उठाएं और एयरपोर्ट पर जल्‍दी पहुंचें. इंडिगो ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारा सिस्‍टम माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से ठप हो गया है. अभी बुकिंग, चेक इन और बोर्डिंग पास जैसी सेवाओं के साथ विमान की उड़ानों पर भी असर पड़ा है. हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते हैं.’

ऑस्‍ट्रेलिया पर सबसे ज्‍यादा असर
माइक्रोसॉफ्ट के इस आउटेज का सबसे ज्‍यादा असर ऑस्‍ट्रेलिया पर पड़ा है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड के अनुसार, देश के प्रमुख न्‍यूज चैनल एबीसी पर इसका असर पड़ा और खबरें प्रसारित करने में दिक्‍कत आ रही. सुरपरमार्केट सहित पुलिस की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. कई कस्‍टमर का कहना है कि उनके कार्ड भी नहीं चल रहे हैं. मेलबर्न एयरपोर्ट का कहना है क‍ि चेक इन सहित कई उड़ानों पर भी असर पड़ा है. एयरलाइंस कंपनी वर्जिन ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा है कि उनकी सभी उड़ानों पर सिडनी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें– Donald Trump: ईरान रच रहा था डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, अमेरिकी अधिकारियों का बड़ा दावा

बैठ गया लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बाद लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर भी असर पड़ा है. अमेरिका के कई राज्‍यों पुलिस सेवा 911 पर असर पड़ा है, जबकि ब्रिटिश न्‍यूज चैनल स्‍काई न्‍यूज पर खबरें प्रसारित नहीं हो पा रही हैं. इसके अलावा दुनियाभर में करोड़ों उपभोक्‍ताओं को विंडोज यूज करने में दिक्‍कत आई और उनका कंप्‍यूटर शट डाउन हो जा रहा है. उनके पीसी पर लिखा दिख रहा है, ‘आपका पीसी समस्‍या में है और रिस्‍टार्ट कीजिए. हम कुछ एरर देख रहे और जल्‍द ही इसे रिस्‍टार्ट करते हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top