All for Joomla All for Webmasters
टेक

फिर डाउन हुआ माइक्रोसॉफ्ट 365 का सर्वर, इस साल तीसरी बार आई ऐसी दिक्कत, यूजर्स कर रहे शिकायत

microsoft

नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट की कई सर्विस डाउन चल रही हैं. यूजर्स ने माइक्रोसॉफ्ट 365 की सर्विस के बारे में शिकायतें दर्ज कराई है. आउटलुक के अलावा माइक्रोसॉफ्ट की टीम्स और स्टोर सर्विस में भी समस्या आ रही है. भारत में भी यह सर्विस काम नहीं कर रही है. कंपनी की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस बारे में अपडेट किय जाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज डाउन चल रही है फिलहाल इसके कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक का सर्वर डाउन हुआ. इस दौरान लोगों को मेल भेजने और रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें– कम दाम में ढेरों फीचर के साथ लॉन्च हुआ Vivo V29 Lite 5G, लोगों ने कहा- ये तो जोरदार है

कंपनी ने Microsoft 365 की सेवाओं में खराबी को लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया. इस साल की शुरुआत से लेकर ये तीसरी बार है जब Microsoft सर्विसेज को तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है.

साल की शुरुआत 2000 ऐसे वाकये
डाउनडिटेक्टर नाम की एक वेबसाइट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में करीब 2000 ऐसे वाकये हुए जब अलग-अलग जगहों पर माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज डाउन होने की बात कही गई. डाउनडिटेक्टर अलग-अलग सोर्स व यूजर द्वारा बताए गए एरर को कलेक्ट कर के आउटेज की रिपोर्ट तैयार करता है. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक डाउन होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर सवालों की झड़ी लगा दी.

ये भी पढ़ें– खत्म हुआ इंतज़ार, भारत में इस दिन आ रहा है OnePlus का सबसे प्रीमियम एडिशन फोन, खूबसूरत है लुक

1 दिन में 2 ग्लिच
माइक्रोसॉफ्ट ने 1 ही दिन में 2 बार टेक्निकल ग्लिच सामने आने की बात कही. पहला ग्लिच सुबह के समय सामने आया था. वहीं, दूसरी परेशानी दोपहर के करीब आई. डाउनडिटेक्टर ने बताया कि लगभग 17000 लोगों ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की. हालांकि, पहली परेशानी खत्म होने के बाद सोशल माीडिया पर लोगों की शिकायतों में तेजी से गिरावट आई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद दूसरा ग्लिच सामने आ गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top