Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 22 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Kotak Bank, HDFC Bank, Yes Bank, RBL Bank, Indian Hotels, Suzlon Energy, JSW Steel, Coal India, Vedanta, ONGC, Indian Bank, BPCL, Patanjali Foods, IDBI Bank, Coforge, Cyient DLM, Jana SFC, Mahindra Logistics, Mangalore Refinery, Supreme Industries, UCO Bank, Zensar Tech जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – डिविडेंड: एक शेयर पर ₹30 देगी ये ऑटो कंपनी, अभी तक का हाइएस्ट, जानिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड-डेट
आज Suzlon Energy के नतीजे
आज 22 जुलाई 2024 को Suzlon Energy के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज IDBI Bank, Coforge, Cyient DLM, Dodla Dairy, Indian Overseas Bank, Jana SFB, Mahindra Logistics, Solara Active Pharma Sciences, Spencers Retail, Supreme Industries, UCO Bank और Zensar Tech के भी नतीजे आज आएंगे.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा जून तिमाही में 5 फीसदी घटकर 15138 करोड़ रुपये यानी 22.37 रुपये प्रति शेयर रहा है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 16011 करोड़ रुपये यानी 23.66 रुपये प्रति शेयर था. रिफाइनिंग और पेट्रो-रसायन कारोबार के कम मार्जिन ने दूरसंचार एवं खुदरा कारोबार में मिली बढ़त को भी फीका कर दिया. इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड 18,951 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी घटा है.
ये भी पढ़ें – दूध-दही और पनीर बनाने वाली कंपनी देगी कमाई का मौका, जल्द आ सकता है IPO
Kotak Bank
कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 79 फीसदी उछलकर 7448 करोड़ रुपये हो गया. इसमें मुख्य रूप से योगदान बैंक की साधारण बीमा शाखा में हिस्सेदारी बिक्री और सब्सिडियरी कंपनियों के प्रदर्शन का रहा. एकल आधार पर बैंक का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये हो गया. प्रबंधन ने माना कि इसमें टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर कमियों के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से लगाए गए कारोबारी प्रतिबंधों का असर पड़ा. बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 15,675 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,183 करोड़ रुपये थी.
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 फीसदी बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 12,370 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफे में 6.51 फीसदी की कमी आई है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 2.6 फीसदी बढ़कर 29,840 करोड़ रुपये हो गई. नॉन-इंटरेस्ट इनकम 41.3 फीसदी घटकर 10,670 करोड़ रुपये रह गई.
ये भी पढ़ें – इस IPO पर निवेशक लट्टू, पहले दिन 4 गुना भरा, ग्रे मार्केट से भी मिल रहा है ‘शुभ समाचार’
Yes Bank
निजी क्षेत्र के यस बैंक का मुनाफा जून तिमाही के लिए 46.7 फीसदी बढ़कर 502 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने कहा कि मुनाफे में बढ़ोतरी प्रावधानों के घटने के कारण हुई है. नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में 12.2 फीसदी बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो गई है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.4 फीसदी पर स्थिर रहा. जून तिमाही में डिपॉजिट में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई.
Indian Hotels
इंडियन होटल्स कंपनी का मुनाफा जून 2024 को समाप्त तिमाही में 10.25 फीसदी बढ़कर 260.19 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से परिचालन आय बढ़ने के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा. कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 236.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 1596.27 करोड़ रुपये रही. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1515.70 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 1267.78 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1221.76 करोड़ रुपये था.