All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्‍ली के पास बसेगा एक और शहर, हर आधुनिक सुविधा से होगा लैस, जगह हो गई फाइनल

Naya gaziabad

Naya Ghaziabad- जीडीए के अधिकारियों के अनुसार, नया गाजियाबाद के लिए जमीन अधिग्रहण पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. कुल खर्च में से 50 फीसदी राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- मौसम अलर्ट: दिल्ली-मुंबई से लेकर हिमाचल तक भारी बारिश, आज कहां स्कूल बंद हैं? हर अपडेट

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी नई दिल्‍ली के पास एक और शहर बसेगा. नाम होगा ‘नया गाजियाबाद.’ 500 हेक्‍टेयर में बसने वाले इस नए शहर के लिए भूमि का सर्वे कर उसे चिन्हित कर लिया गया है. इसमें आवासीय के साथ- साथ व्यवसायिक और संस्थागत भूखंड भी होंगे. सपनों के इस शहर में जीडीए ने एड्यू सिटी, स्पोर्ट्स सिटी और मेडिसिटी विकसित करने की परिकल्पना की है. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत यह नया शहर बसाया जाएगा. नए शहर के प्रस्‍ताव को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा. इस प्रस्ताव पर मंडलायुक्त से अनुमोदन होने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Sahara Group: सहारा में फंसा है आपका भी पैसा? केंद्रीय मंत्री अम‍ित शाह का ऐलान सुनकर न‍िवेशक खुश

जीडीए के अधिकारियों के अनुसार, नया गाजियाबाद के लिए जमीन अधिग्रहण पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. कुल खर्च में से 50 फीसदी राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी. जीडीए को करीब 2500 करोड़ रुपये इस नई योजना के लिए लैंडबैंक बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से मिलेंगे. बाकी पैसे का इंतजाम जीडीए को खुद करना होगा.

इन गांवों की जमीन का हो सकता है अधिग्रहण
नया गाजियाबाद बसाने के लिए जीडीए ने 6 गांव की जमीन अधिग्रहण करने की योजना बनाई है. ये गांव हैं. अटौर नंगला, फिरोजपुर, मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर और शमशेर. जमीन के अधिग्रहण किए जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने की बात जीडीए के अधिकारियों ने कही है. यह योजना पाइपलाइन रोड और आउटर रिंग रोड के बीच में बसाई जाने की प्लानिंग है.

ये भी पढ़ें:- Shimla: शिमला में कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव, हथियारों की प्रदर्शनी, वीरों की शौर्य गाथा को किया याद

मिलेगी बेहतर कनेक्टविटी
नया गाजियाबाद में पब्लिक को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. आरआरटीएस के साथ ही साथ नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल से कनेक्टिविटी रहेगी. इसके अलावा भविष्य में आने वाली ऑर्बिटर रेल की भी इस शहर से कनेक्टिविटी रहेगी. जीडीए की प्‍लानिंग इस शहर को एक आधुनिक और स्‍वच्‍छ शहर बनाने की है. यहां के लेआउट में स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, मॉल, अस्पताल, साइबर सिटी आदि के लिए भी भूखंड रखे जाएंगे. साथ ही पर्यावरण को ध्‍यान में रखते हुए हरियाली के लिए भी अच्‍छी-खासी जगह छोड़ी जाएगी.

क्‍या है मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण प्रोत्साहन योजना
नए शहर बसाने और पुराने शहरों के विस्‍तार के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार मुख्‍यमंऋी शहरी विस्‍तारीकरण प्रोत्‍साहन योजना चलाई है. प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना के तहत अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, खुर्जा-बुलंदशहर विकास प्राधिकरण समेत कई विकास प्राधिकरणों को योजना में नया शहर बसाने के लिए किश्तों में धनराशि दी गई है. इनकी तर्ज पर अब जीडीए भी नया शहर बसाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top