All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पानीपत-सोनीपत से नई दिल्‍ली के लिए चलेगी महिला स्‍पेशल ट्रेन

Railways

रेलवे मंत्रालय के अनुसार आठ मई से पानीपत-सोनीपत से नई दिल्‍ली के लिए महिला स्‍पेशल ट्रेन चलेगी. इसका दिल्‍ली आने-जाने का समय भी कामकाजी महिलाओं को ध्‍यान में रखते हुए रखा गया है.

ये भी पढ़ेंNPS में करते हैं निवेश तो समय से अपलोड करें ये जरूरी दस्तावेज, फंड निकासी में आ सकती है परेशानी

नई दिल्‍ली. हरियाणा के पानीपत, सोनीपत से काम करने के लिए दिल्‍ली आने वाली महिलाओं के लिए अच्‍छी खबर है. इन महिलाओं को दिल्‍ली आने जाने में परेशानी नहीं होगी. रेलवे मंत्रालय ने इन महिलाओं की परेशानी को ध्‍यान रखते हुए महिला स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन पानीपत और नई दिल्‍ली के बीच पड़ने वाले स्‍टेशनों पर रुकेगी, जिससे रोजाना आने वाली कामकाजी महिलाएं छोटे बड़े सभी रेलवे स्‍टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकें.

एनसीआर से हजारों महिलाएं काम के संबंध में दिल्‍ली आती हैं. इनमें ज्‍यादातर लोकल ट्रेन से आती हैं, तमाम महिलाएं बसों से भी आती हैं. ट्रेन में महिला और पुरुष सफर करते हैं, इस वजह से कई बार महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने महिला स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें– पत्नी के साथ जॉइन्ट होम लोन के हैं कई फायदे, कम ब्याज दर और टैक्स में भी दोनों को छूट

रेलवे मंत्रालय के अनुसार आठ मई से पानीपत-सोनीपत से नई दिल्‍ली के लिए महिला स्‍पेशल ट्रेन चलेगी. इसका समय भी कामकाजी महिलाओं को ध्‍यान में रखते हुए रखा जाएगा. जिससे वो सुबह आफिस के समय दिल्‍ली आ सकें और शाम को वापस समय से घर को लौट सकें.

रेल विकास निगम लिमिटेड को मिला नवरत्‍न का दर्जा

रेल मंत्रालय के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को नवरत्‍न कंपनी का दर्जा हासिल हो गया है. आरवीएनएल को 24 जनवरी, 2003 को पीएसयू बना था, जिसका उद्देश्य फास्ट ट्रैक आधार पर रेलवे के बुनियादी ढांचे की क्षमताओं के निर्माण करना और एसपीवी परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त बजटीय संसाधनों को जुटाना था. निदेशक मंडल की नियुक्ति के साथ 2005 में कंपनी का परिचालन शुरू हुआ था. कंपनी को सितंबर, 2013 में मिनी रत्‍न का दर्जा दिया गया था. कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 3000 करोड़ रुपये है, जिसकी चुकता शेयर पूंजी 2085 करोड़ रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top