नई दिल्ली: भारत के मिडिल क्लास को हर महीने नए-नए खर्चों की वजह से अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है. कई बार तो वह खुद के शौक को पूरा करने के लिए ऐसा करते है तो कई बार कुछ नियमों में बदलाव के कारण उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है.
भारत जैसे बड़े देश में हर महीने नियमों में बदलाव होता है. इसी दिशा में अगस्त महीने से भी पैसे से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में आइए उन नियमों को जान लेते हैं, ताकि आपको मालूम पड़ सकें कि आपको आने वाले महीने से कितने पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें– भारत में समंदर पर बना सबसे लंबा पुल, यहां एक घंटे का सफर 15 मिनट में खत्म, दुनियाभर में इसकी खूबसूरती के चर्चे
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
एचडीएफसी बैंक 1 अगस्त से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए नए नियम लागू करने जा रहा है। ये परिवर्तन विभिन्न लेनदेन को प्रभावित करेंगे, जिनमें किराए, शिक्षा और उपयोगिता बिलों के लिए थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से किए गए लेनदेन भी शामिल हैं।
1 अगस्त से, CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप की मदद से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए सभी किराये के लेन-देन पर लेन-देन राशि पर 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा। यह चार्ज प्रति लेन-देन 3,000 रुपये तक सीमित होगा।
ये भी पढ़ें– ITR को डिलीट कर भर सकते हैं नई रिटर्न, कब और कैसे काम आता है ‘डिस्कार्ड’ बटन, विस्तार से समझिए
इसके अलावा 50 हजार से ज्यादा के यूटिलिटी ट्रांजेक्शन, 15 हजार रुपये से ज्यादा फ्यूल ट्रांजेक्शन पर भी 1 प्रतिशत चार्ज देना होगा. साथ ही एचडीएफसी बैंक क्रेडिट स्टेटमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने पर 50 रुपये का चार्ज लगा रहा है. अगर आपको इस रिडेम्पशन चार्ज से बचना है, तो आपको 1 अगस्त से पहले ही अपने पॉइंट रिडीम कर लेने चाहिए.
ये भी पढ़ें– Bank Holidays in August 2024: अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें किन तारीखों पर कहां बंद होंगी ब्रांच
गूगल मैप ने अपने चार्जेस में की 70% की कटौती
गूगल मैप 1 अगस्त से भारत में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है. कंपनी ने भारत में अपने सर्विस चार्जेस में 70 प्रतिशत की कटौती की है. साथ ही गूगल मैप अपनी सेवाओं के बदले में अब डॉलर की जगह भारतीय रुपये में पैसे लेगा. हालांकि इससे आम यूजर्स को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि गूगल मैप उन पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगा रहा है.