All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इस दिन 3 घंटे तक ठप रहेगा HDFC बैंक का UPI, Paytm, Gpay समेत इन ऐप्स से भी नहीं कर पाएंगे लेन-देन

HDFC

HDFC Bank Maintenance: HDFC बैंक के कस्टमर्स ध्यान दें! शनिवार 10 अगस्त 2024 को बैंक की यूपीआई सर्विस तीन घंटे तक ठप रहेगी. जानिए क्या भेजा बैंक ने मैसेज.

ये भी पढ़ें:– RBI MPC Meeting : गवर्नर की 10 बड़ी बातें…आम आदमी से अर्थव्‍यवस्‍था तक डालेंगी सीधा असर

HDFC Bank Maintenance: HDFC बैंक के कस्टमर्स ध्यान दें! शनिवार 10 अगस्त 2024 को बैंक की यूपीआई सर्विस तीन घंटे तक ठप रहेगी. बैंक ने ईमेल और SMS के जरिए अपने ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी दी है. दरअसल एचडीएफसी बैंक 10 अगस्त को सिस्‍टम मेंटेनेंस करेगा, जिसकी वजह से बैंक की यूपीआई सेवा भी अस्‍थाई रूप से प्रभावित होगी. साथ ही इस बीच ग्राहक सेविंग और करंट अकाउंट में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:– UPI Transaction: बदल जाएगा यूपीआई से पेमेंट करने का तरीका, अब प‍िन नहीं दीदार से होगा काम!

HDFC UPI: 02.30 बजे-05.30 बजे तक नहीं चलेगा UPI, इन ऐप्स में भी रहेगा ठप 

HDFC द्वारा ग्राहकों को भेजे ईमेल में कहा है कि 10 अगस्त 2024 को लगभग तीन घंटे-रात 02.30 बजे से सुबह 05.30 बजे तक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. इस दौरान HDFC बैंक की यूपीआई सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. HDFC बैंक के चालू और बचत खाता धारकों के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन उपलब्ध नहीं होंगे. एचडीएफसी बैंक खाते से जुड़े एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, Whatsapp Pay, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक पर वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन उपलब्ध नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:– KCC : किसानों के लिए सरकार का बड़ा एलान, कर्ज के बदले सिर्फ 4% देना होगा ब्याज, कैसे बनेगा ये क्रेडिट कार्ड

HDFC UPI: नौ अगस्त को रात 12 बजे से सुबह पांच बजे के बीच बंद होंगी ये सर्विस  

HDFC ने अपनी वेबसाइट में एक अन्य मैसेज में कहा है कि निर्धारित सिस्टम रखरखाव के कारण, 9 अगस्त 2024 को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नेटबैंकिंग और स्मार्टबाय के माध्यम से रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन प्रभावित रहेगा. गौरतलब है कि चार अगस्त को भी बैंक ने सिस्टम अपडेट के चलते 3 घंटे के लिए यूपीआई सर्विस को बंद रखा था. चार जुलाई को रात 12 बजे से तीन बजे तक यूपीआई सेवा ठप पड़ी थी. इसके अलावा 13 जुलाई को भी एचडीएफसी अपग्रेडेशन के कारण यूपीआई समेत कई सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रही थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top