All for Joomla All for Webmasters
समाचार

शनिवार को 3 घंटे तक HDFC Bank के UPI के जरिए नहीं होगा कोई लेन-देन, जानें क्या है वजह?

hdfc_bank

नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अपडेट जारी किया है. बैंक ने कहा कि है शनिवार 10 अगस्त को उसकी कई वित्तीय सेवाएं 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी. ऐसे में ग्राहक तय समय से पहले अपना जरूरी काम निपटा लें. दरअसल, HDFC बैंक जरूरी सिस्टम अपडेट से गुजर रहा है जिसकी वजह 10 अगस्त, 2024 को तीन घंटे के लिए यूपीआई सर्विस ठप रहेगी. बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को ईमेल या SMS के जरिए इस डाउनटाइम के बारे में जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें:-मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद ‘सुप्रीम’ जमानत, आज ही जेल से आएंगे बाहर, मगर पूरी करनी होगी 2 शर्त

इतने घंटे नहीं काम करेगी सर्विस

बैंक की ओर से खाताधारकों को भेजे गए ईमेल के मुताबिक, शनिवार 10 अगस्त 2024 को सुबह 02:30 से लेकर सुबह 05:30 AM UPI सर्विस नहीं काम करेगी. ऐसे में जीपे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, एचडीएफसी बैंक ऐप के जरिए इस समय के दौरान कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.

11 जुलाई को 13 घंटे तक बंद थीं सेवाएं

बता दें कि बीते कुछ महीनों से एचडीएफसी बैंक अपने यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए अपने सिस्टम में लगातार अपडेट और अपग्रेड कर रहा है. इससे पहले 13 जुलाई को बैंक की कई सर्विस लगभग 13 घंटे के लिए डाउन थीं. इस दौरान बैंक ने अपने बयान में कहा था कि इस अपग्रेड का मकसद परफार्मेंस स्पीड को बढ़ाना,हाई टैफिक के लिए क्षमता का विस्तार और समग्र विश्वसनीयता को बढ़ावा देकर ग्राहकों के बैंकिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना है.

ये भी पढ़ें:- PMAY: घर बनाने वालों के ल‍िए खजाना खोलेगी मोदी सरकार, अब पहले से ज्‍यादा म‍िलेगी ब्‍याज सब्‍स‍िडी!

एचडीएफसी बैंक में यूपीआई लिमिट क्या है?

बता दें कि एचडीएफसी बैंक में यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करने के लिए पर्सन टू पर्सन लिमिट 1 लाख रुपये या 20 ट्रांजेक्शन है. बता दें कि डाउनटाइम के दौरान ग्राहक एटीएम, नेटबैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा डाउनटाइम के बाद सुचारू रूप से सेवाएं बहाल हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- RBI गवर्नर का ऐलान, अब कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएगा आपका चेक

इस महीने हुए कई बदलाव

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में कई सारे बदलाव किया है. बैंक ने कुछ ट्रांजैक्शन पर चार्ज को बढ़ाकर 1 प्रतिशत कर दिया है. इसके अलावा बैंक ने अपने MCLR में 5 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है, जो 9.5 प्रतिशत से 9.45 प्रतिशत के बीच है. बैक के इस कदम से लोन पर लगने वाली ब्याज अधिक हो जाएगी. आसान भाषा में कहें तो, अब लोन की ईएमआई बढ़कर आएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top