All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

नया-नया डेबिट कार्ड आया है? नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से ऐसे हो जाएगा एक्टिवेट, जान लें प्रोसेस

sbi_bpcl_credit_card

जब भी आप नया बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, बैंक आपको इसके साथ डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड भी देते हैं. डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने की एक्साइटमेंट तो सबको रहती है, लेकिन इसे यूज़ करने के लिए पहले इसे एक्टिवेट कराना पड़ता है. अगर आप पहले डेबिट कार्ड यूज़ करते रहे हैं तो हो सकता है कि आपको डेबिट कार्ड एक्टिवेशन प्रोसेस पता हो, अगर नहीं, और यह आपका पहला डेबिट कार्ड है तो आप अब सीख लीजिए कि आप अपना कार्ड कैसे मिनटों में, एक्टिवेट करा सकते हैं. 

डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने का कॉन्टैक्टलेस प्रोसेस क्या है

ये भी पढ़ें-: बिना RTO जाए बनवाएं Driving License, 7 दिन में पहुंचेगा सीधा घर, ऐसे करें Online Apply

यूं तो आप एटीएम से भी जाकर अपना कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं. लेकिन आपके पास इसके अलावा कुछ और ऑप्शंस भी मौजूद हैं, जिसके जरिए आपका काम मिनटों में हो जाएगा.

मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग ऐसे वक्त में काम आते हैं. ये दो ऑप्शन कैसे काम करते हैं, जानिए-

इंटरनेट बैंकिंग से आप कैसे एक्टिवेट करें कार्ड

– अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग से लॉग इन करें. 

डेबिट कार्ड सेक्शन में जाएं. 

– ड्रॉप-डाउन मेनू से “जेनरेट पिन” के विकल्प को चुनें. इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड को रजिस्टर करने को बोला जाएगा और इसका तरीका बताया जाएगा.  

– एटीएम स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करें. 

मोबाइल बैंकिंग से कैसे होता है एक्टिवेट

– अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग नंबर पर कॉल करें.

-अपने बैंक के कस्टमर सर्विस एक्जिक्यूटिव से बात करें.

ये भी पढ़ें-:Adani Group Investment : अडानी समूह राजस्थान में अगले 5-7 साल में ₹65,000 करोड़ का करेगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

– कनेक्ट होने के बाद, अपने डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए फोन कॉल के दौरान आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा.

एटीएम से भी एक्टिवेट करने का जान लें तरीका

– एटीएम से एक्टिवेट करने के लिए बैंक से जो एनवेलप मिला है, उसे खोलें, इसमें आपका चार अंकों का पिन होता है. 

– एटीएम पर जाएं और डेबिट कार्ड स्लॉट में इन्सर्ट करें.

ये भी पढ़ें-:IRCTC Tour Package: चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर घुमाने के लिए IRCTC लाया है किफायती पैकेज, जानिए कितना है किराया

– डेबिट कार्ड पर एक एटीएम नंबर दिया होता है उसे डालें और एटीएम पिन बनाएं.

– अपना नया एटीएम पिन बनाने के लिए मशीन पर दिए गए स्टेप्स फॉलो करें, आपका नया पिन जेनरेट हो जाएगा और कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top