Bank Holiday: शनिवार यानी 24 अगस्त से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दौरान यदि आपको कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटाने का समय है.
नई दिल्ली. महीने की शुरुआत में आरबीआई द्वारा हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी जाती है. शनिवार यानी 24 अगस्त से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दौरान यदि आपको कोई जरूरी काम है तो उसे आज की निपटा लें. बैंक तो बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग (नेट बैंकिंग) की सुविधा मिलना जारी रहेगी. तो आइये जानते हैं तीन दिन बैंक क्यों बंद रहने वाले हैं.
इस सप्ताह के अंतिम दिनों में बैंक लगातार 3 दिन बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों में साप्ताहिक और चौथा शनिवार शामिल है. दरअसल, 24 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी है. 25 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी और 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी की वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. 24 अगस्त से 26 अगस्त तक लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 31 अगस्त (शनिवार) को भी बैंक बंद रहेंगे.
आज ही निपटा लें जरूरी काम
अगर आप किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आज ही चले जाएं. अगर आप चेक या ड्राफ्ट जमा करना चाहते हैं, नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या आपका केवाईसी पेंडिंग है तो आज ही बैंक जाकर ये जरूरी काम पूरा कर लें.
ये भी पढ़ें–पहली तिमाही में कम हो सकती है इकोनॉमिक ग्रोथ, ICRA ने 6 फीसदी रहने का जताया अनुमान
बता दें कि फंड ट्रांसफर, एफडी अकाउंट ओपनिंग, या मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी उठा सकते हैं. वहीं अगर आपको कैश निकालना हो तो आप एटीएम का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, चेक और ड्राफ्ट जैसी सेवाओं के लिए आपको बैंक के खुलने का इंतजार करना होगा.