All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शेयर बाजार में बार-बार हो रहा नुकसान, एक्टिवेट करें जेरोधा ऐप का ये फीचर, धीरे-धीरे दिखने लगेगा फायदा

जेरोधा के ऐप पर यह नया फीचर उन निवेशकों के लिए बहुत मददगार होगा, जो ओवरट्रेडिंग की लत के शिकार हैं. इसके अलावा, ब्रोकिंग फर्म ने काइट पर वर्चुअल कॉन्ट्रैक्ट नोट की सुविधा भी पेश की है.

ये भी पढ़ें:- 7 दिन में दोगुना हो गया ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, एलन मस्क की टेस्ला को भी छोड़ दिया पीछे

नई दिल्ली. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और स्टॉक खरीदने के लिए जेरोधा (Zerodha) के ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल ब्रोकरेज फर्म जिरोधा ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट पर ‘प्राइवेसी मोड’ नाम से एक नया फीचर पेश किया है. यह सुविधा यूजर्स की संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखने के साथ रियल टाइम में प्रॉफिट एंड लॉस अपडेट डेटा को छिपा देगा. इस फीचर को ओवरट्रेडिंग की आदत को कम करने करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Stock Market Today: पॉजिटिव शुरुआत के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, IT शेयरों में बिकवाली

क्या है ओवर ट्रेडिंग

शेयर बाजार में ओवरट्रेडिंग निवेशकों की सबसे बड़ी समस्या है, जिससे अक्सर बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. ट्रेडिंग ऐप पर रियल टाइम प्रॉफिट एंड लॉस देखकर लगातार लोग ट्रे़ड लेते रहते हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ज़ेरोधा ने प्राइवेसी मोड से इसका हल निकाला है. फाइनेंशियल डाटा छिप जाने के कारण निवेशक ओवरट्रेडिंग से बचेंगे जो उनका नुकसान कम करने में मददगार होगी.

जेरोधा ऐप पर कैसे एक्टिवेट करें प्राइवेसी मोड

-काइट वेब प्लेटफॉर्म पर अपनी यूजर आईडी पर क्लिक करें.

-प्राइवेसी मोड टॉगल बटन सिलेक्ट करें.

ये भी पढ़ें– 21 अगस्त को खुलेगा ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ, प्राइस बैंड की ये है डिटेल

-इस मोड के एक्टिव होने के बाद सभी संवेदनशील फाइनेंशियल डाटा छिपा दिया जाएगा.

इसके अलावा, ज़ेरोधा ने काइट पर वर्चुअल कॉन्ट्रैक्ट नोट सुविधा पेश की. यह टूल ट्रे़डर्स को दिन के दौरान किए गए सभी चार्जेस का डिटेल देता है. इससे पहले, जेरोधा ने किल स्विच फीचर लॉन्च किया था, जो यूजर्स को काइट पर एक या उससे ज्यादा सेगमेंट को अस्थायी रूप से डिसेबल करने की अनुमति देता है. इस सुविधा से इन्वेस्टर्स इम्प्लसिव ट्रेडिंग से बचते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top