1 सितंबर से एचडीएफसी बैंक यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय करेगा. ग्राहक इन ट्रांजैक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक कमा सकते हैं. इस कदम का उद्देश्य विशिष्ट स्पेंडिंग कैटेगरी में रिवॉर्ड एकुमुलेशन को रेगुलेट करना है.
ये भी पढ़ें:-आज मिल सकती है Vistara के एयर इंडिया में विलय को मंजूरी, टाटा के पास रहेगी 74.9% हिस्सेदारी
टेलीकॉम और केबल रिवॉर्ड्स पर लिमिट
1 सितंबर से टेलीकॉम और केबल ट्रांजैक्शन पर हर महीने 2,000 पॉइंट की लिमिट लगेगी. इन ट्रांजैक्शन्स को विशिष्ट मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) के तहत ट्रैक किया जाता है. यह लिमिट विभिन्न स्पेंडिंग कैटेगरी में क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करती है.
थर्ड-पार्टी एजुकेशन पेमेंट के लिए कोई रिवॉर्ड नहीं
एचडीएफसी बैंक अब थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से एजुकेशन पेमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा. 1 सितंबर से प्रभावी, यह बदलाव आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सीधे पेमेंट को प्रोत्साहित करता है. एलिजिबल ट्रांजैक्शन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट की वेबसाइट या POS मशीनों के माध्यम से किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-तूफानी रफ्तार से बढ़ने वाली है बिजली की डिमांड, क्या पावर और सोलर कंपनियों को होगा फायदा?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड में बदलाव
सितंबर 2024 से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि कम कर देगा. पेमेंट की देय तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दी जाएगी. इन बदलावों का उद्देश्य कार्डहोल्डर्स के फाइनेंशियल अनुशासन को बढ़ाना है.
यूपीआई पर रूपे क्रेडिट कार्ड
1 सितंबर 2024 से UPI और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों को रूपे क्रेडिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड पॉइंट और लाभ में समानता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.