IRCTC Tour Package: हाल ही में आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु से कश्मीर के लिए एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है. जानिए इस टूर पैकेज के लिए आपको कितना भुगतान करना होगा. साथ ही आपको क्या-क्या सुविधा मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:- LPG Price Hike: आज से महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए दिल्ली से मुंबई तक क्या हैं नए रेट
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज संचालित करता है, तो दूसरी तरफ देश-विदेश के पर्यटन स्थलों के लिए एयर टूर पैकेज का भी संचालन करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. अगर आप भी सितंबर में कश्मीर की वादियों में घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह किफायती पैकेज आपके लिए काम का हो सकता है.
इस पैकेज का नाम ‘पैराडाइज ऑन अर्थ-कश्मीर’ खा गया है. ये 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज है. इस टूर पैकेज में पर्यटकों की बेंगलुरु से कश्मीर आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस पैकेज के तहत श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग लोकेशन को कवर किया जाएगा. इस पैकेज में पर्यटकों को ब्रेकफास्ट और डिनर, रहने के लिए होटल, आने जाने के लिए कैब और ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- SmilePay: पेमेंट के लिए कैश, कार्ड या मोबाइल की जरूरत नहीं, अब मुस्कान से होगा भुगतान; जानिए पूरा सिस्टम
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! वंदे भारत ट्रेन में जल्द दिखेंगे स्लीपर कोच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कब कर सकेंगे सफर
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Paradise on Earth Ex Bengaluru (SBA15)
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
टूर डेट- 17 सितंबर, 2024
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
कैसे कराएं बुकिंग
पैकेज की शुरुआत 46,850 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 080-43023088/8595931290/080-22960013/8595931292/0821-2426001/8595931294/8595931293 पर संपर्क कर सकते हैं.