All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

भारतीय रेलवे की सभी को कंफर्म टिकट देने की तैयारी, समय सीमा भी तय, जानें पूरा प्‍लान

Indian Railways-भारतीय रेलवे सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट देने की तैयारी कर रहा है. आपको यह जानकारी और खुश कर देगी कि इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. रेलवे ने समय सीमा तय कर दी है. जिसके बाद कंफर्म टिकट मिलेगा.

ये भी पढ़ें – Indian Railways: टिकट बुक करते ही झट से मिलेगी कन्फर्म सीट, अगले 5 साल में रेलवे का ये है मेगा प्लान

Confirmed tickets in Indian railways: ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. वेटिंग टिकट बीते दिनों की बात हो जाएगी. भारतीय रेलवे सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट देने की तैयारी कर रहा है. आपको यह जानकारी और खुश कर देगी कि इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. रेलवे ने समय सीमा तय कर दी है. इस समय सीमा के बाद ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री अपनी-अपनी सीटों में बैठकर या सोते हुए गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगे.

मौजूदा समय 800 करोड़ यात्री सालाना ट्रेनों से सफर कर रहे हैं. इनके लिए मेल, पैसेंजर, सबअरबन और पैसेंजर को मिलाकर 10748 ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इन 800 करोड़ यात्रियों में सभी को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. इनमें से तमाम लोगों को वेटिंग टिकट में यात्रा करना पड़ता है, जो काफी असुविधाजनक होता है.

ये भी पढ़ें – UPI को लेकर आई बड़ी खबर, 1 जनवरी से ये लोग नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, तुरंत करें ये काम

रेलवे की योजना 2027 तक सभी को कंफर्म टिकट देने की है. इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है.

रेलवे की योजना प्रति वर्ष 1000 करोड़ यात्रियों को सफर कराना है. इसके लिए 3000 अतिरिक्‍त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे सभी को कंफर्म टिकट दिया जा सके. इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि ट्रैकों की क्षमता बढ़ाने से लेकर ट्रेन बढ़ाने की दिशा में भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है. रेलवे का लक्ष्‍य सभी को सुविधाजनक सफर कराना है.

सात माह में 390 करोड़ ने किया सफर

अप्रैल से अक्‍तूबर के बीच सभी ट्रेनों में कुल 390.20 करोड़ यात्रियों ने सफर किया. इनमें ज्‍यादातर संख्‍या नॉन एसी एसी यानी स्‍लीपर और जनरल क्‍लास के यात्रियों की रही.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices: लखनऊ-पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, नोएडा में गिरे दाम, देखें अपने शहर का रेट

नॉन ऐसी में 372 करोड़ यात्रियों ने सफर किया. यह ट्रेनों में सफर करने वाले कुल यात्रियों का 95.3 फीसदी है. कुल यात्रियों में एसी क्लास में 18.2 करोड़ ने यात्रा की. यह रेलवे के सभी क्लासों में सफर करने वालों के मुकाबले महज 4.7 फीसदी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top