UP Diwali Special Train: दिवाली और छठ जैसे त्योहार को लेकर भारतीय रेलवे भी तैयारियों में जुटा है. रेलवे ने लोगों की भीड़ को देखते हुए इंतजाम करना शुरू कर दिये हैं. इस दौरान न केवल स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है बल्कि ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- IRCTC का 13 दिन का चारधाम यात्रा टूर पैकेज, केदारनाथ से लेकर हरिद्वार तक इन जगहों के करिये दर्शन
Indian Railway: भारतीय रेलवे को लाइफलाइन कहा जाता है, करोड़ों यात्री इससे रोजाना सफर करते हैं. त्योहारी सीजन में रेलवे से सफर करने वालों की संख्या और बढ़ जाती है. आने वाले दो महीनों में दिवाली से लेकर छठ तक कई बड़े त्योहार हैं. रेलवे ने लोगों की भीड़ को देखते हुए इंतजाम करना शुरू कर दिये हैं. इस दौरान न केवल स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है बल्कि ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जाएंगे. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने इसको लेकर फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें:- खाद्य तेलों की कीमतों को काबू करने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम, कारोबारियों को दाम बढ़ाने से बचने का दिया निर्देश
लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी के बढ़ेंगे कोच
लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में थर्ड एसी और सामान्य श्रेणी के दो-दो कोच बढ़ाए जाएंगे. साथ ही इसकी टाइमिंग में भी बदलाव होगा. लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी (14204) में 13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को वाराणसी-लखनऊ (14203) में कोच बढ़ाए जाएंगे.
बदलेगी टाइमिंग
लकनऊ-वाराणसी इंटरसिटी (14204) 13 अक्टूबर को लखनऊ से शाम 7 बजे छूटने की जगह 25 मिनट पहले शाम 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी. बछरावां शाम 7:26 पहुँचेगी. हरचंदपुर 7:40, रायबरेली 7:58, जायस सिटी 8:28, गौरीगंज 8:42, अमेठी 8:54, प्रतापगढ़ 9:31, मां बाराही देवी धाम 9:49, बादशाहपुर 10:08, जंघई 10:26, सुरियावां 10:45, भदोही 10:58, लोहता 11:29 और वाराणसी जंक्शन रात 11:55 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:- NPS Vatsalya Scheme: बच्चों का पेंशन अकाउंट, सालाना ₹1,000 कर सकते हैं निवेश; जानिए स्कीम की डीटेल
चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन
दिवाली और छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. इसमें पुरानी दिल्ली-वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. रात 7.30 बजे ट्रेन छूटेगी. वाराणसी से 25 अक्टूबर से 17 नवंबर तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6 बजकर 25 मिनट पर छूटेगी. इसके अलावा आनंद विहार- अयोध्या छावनी विशेष (04096/04095), आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल (04044/04043) चलाई जाएगी.