All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एक क्रेडिट कार्ड ऐसा, जितना करो खर्च उतना बचाओ पैसा, अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट तक शॉपिंग पर मिलेगा बंपर कैशबैक

PaisaSave Credit Card

Yes Bank PaisaSave Credit Card: यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड के जरिए Amazon, Myntra, Flipkart, Swiggy, Zomato, समेत पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शॉपिंग पर 3 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. कार्ड होल्डर्स 3 फीसदी के हिसाब से हर महीने 5 हजार तक कैशबैक कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- क्या आपको भी Post Office से आया है ये SMS? सरकार ने जारी किया Scam Alert

नई दिल्ली. अगर आप आए दिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते हैं तो आपके लिए यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड (Yes Bank PaisaSave Credit Card) बेहतर कार्ड साबित हो सकता है. इस क्रेडिट कार्ड को प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने पैसाबाजार (Paisabazaar) के साथ मिलकर पेश किया है.

यस बैंक का यह कार्ड, पैसाबाजार के साथ पार्टनरशिप में पेश किए जाने वाले को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. इस लिस्ट में आरबीएल बैंक और एसबीएम बैंक के कार्ड भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- दिवाली-छठ से पहले चलेंगी यूपी के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी के बढ़ेंगे कोच

यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड के फीचर्स

  • Amazon, Myntra, Flipkart, Nykaa, Swiggy, Zomato, Tata Cliq, Ajio समेत पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शॉपिंग पर 3 फीसदी का कैशबैक.
  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर 5,000 रुपये की मंथली कैशबैक लिमिट तक पहुंचने के बाद क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को आगे की ऑनलाइन शॉपिंग पर 1.5 फीसदी कैशबैक अर्न करने का मौका मिलेगा.
  • सभी ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 1.5 फीसदी कैशबैक.
  • पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा.

UPI पेमेंट की सुविधा
अगर आप इस कार्ड को रुपे नेटवर्क पर हासिल करते हैं तो इसके जरिए यूपीआई सुविधा का भी फायदा ले सकेंगे. इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के छोटे से दुकान पर लगे मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर इस कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन मर्चेंट को भी यूपीआई पेमेंट्स कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-  IRCTC का 13 दिन का चारधाम यात्रा टूर पैकेज, केदारनाथ से लेकर हरिद्वार तक इन जगहों के करिये दर्शन

यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड के चार्जेज

  • इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस जीरो है.
  • इस कार्ड की एनुअल फीस 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 1.12 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top