All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Teaching: इस ई-कॉमर्स कंपनी का मालिक अब कॉलेज में बना टीचर, अरबों की संपत्ति होने के बावजूद छात्रों को देगा लेक्चर

Jack Ma: चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक जैक मा अब प्रतिष्ठित टोक्यो विश्वविद्यालय के शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक होंगे. विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है. बयान के मुताबिक जैक मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन में रिसर्च करेंगे.

ये भी पढ़ें–May Horoscope 2023: मई महीने में किसका होगा भाग्योदय, किसको मिलेंगे शानदार मौके? पढ़ें मासिक राशिफल

Alibaba Group: ई-कॉमर्स कारोबार इन दिनों काफी तरक्की पर है. हर दिन कोई न कोई ई-कॉमर्स कारोबार खुल रहा है. वहीं देश और दुनिया में कई ऐसे ई-कॉमर्स कारोबार हैं जो कि काफी सक्सेसफुल हैं. इनके मालिकों ने भी करोड़ों और अरबों की संपत्ति बना ली है. इस बीच एक ई-कॉमर्स कंपनी क मालिक अब कॉलेज में टीचिंग करवाने वाला है.

ई-कॉमर्स कंपनी

चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक जैक मा अब प्रतिष्ठित टोक्यो विश्वविद्यालय के शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक होंगे. विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है. बयान के मुताबिक जैक मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन में रिसर्च करेंगे. जैक मा एक परोपकारी संस्था जैक मा फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं.

ये भी पढ़ें–Maruti Dzire CNG सिर्फ 1 लाख की डाउनपेमेंट पर लाएं घर, हर महीने देनी होगी इतनी किस्त

अलीबाबा ग्रुप
वहीं बयान में कहा गया कि वह ”उद्यमिता, कॉरपोरेट प्रबंधन और नवाचार पर अपने समृद्ध अनुभव और अग्रणी ज्ञान” को छात्रों और शिक्षकों के साथ साझा करेंगे. चीनी नियामकों ने अलीबाबा समूह की वित्तीय सहयोगी आंट ग्रुप के जरिए आईपीओ लाने की योजना को 2020 में रोक दिया था. इसके अलावा अलीबाबा को जांच के दायरे में भी लाया गया था.

जैक मा
ऐसा तब हुआ, जब उन्होंने शंघाई में एक भाषण के दौरान चीन के नियामकों और वित्तीय प्रणालियों की आलोचना की थी. विश्वविद्यालय ने कहा कि उनकी नियुक्ति सोमवार को शुरू हुई और अक्टूबर के अंत तक चलेगी. मा ने 1990 के दशक में ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा की स्थापना की थी और वह कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top