When To eat Curd: रात के समय दही खाने से सेहत बिगड़ सकती है. अगर आप इसे एक मिथक मानते हैं, तो बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं.
दही एक प्रोबायोटिक फूड है, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आमतौर पर हर घर में खाने के साथ रायते के रूप में दही जरूर शामिल किया जाता है. लेकिन अक्सर कहा जाता है कि रात में दही खाने से बचना चाहिए. आयुर्वेद भी इस बात को सपोर्ट करता है. ऐसे में यहां हम आपको रात के खाने के साथ दही न खाने के पीछे के कुछ कारणों को यहां बता रहे हैं-
ये भी पढ़ें:– सुबह गर्म पानी पीना क्यों है सेहतमंद? वेट लॉस ही नहीं, इन दिक्कतों की भी है दवा, जानें 5 फायदे
पाचन संबंधी समस्याएं
रात में दही खाने से सबसे बड़ा खतरा पाचन समस्याओं का रहता है. दही भारी होता है, जिसे रात में पचाने में आंतों को बहुत मुश्किल होती है. जिससे गैस, ऐंठन और सुबह पेट खराब हो सकता है.
नींद में खलल
दही में प्रोटीन और लैक्टोज बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में रात के समय इसे खाने से नींद पर असर पड़ सकता है. कई लोग दही खाने के बाद भारीपन या अनिद्रा की शिकायत करते हैं. इसके कारण, आपको सोने में कठिनाई हो सकती है, जो आपके अगले दिन की ऊर्जा स्तर को प्रभावित कर सकती है.
ये भी पढ़ें:– Unpeeled Cucumber: क्या आप भी छिलका उतारकर खाते हैं खीरा? फायदे जानेंगे तो नहीं करेंगे ऐसा
बलगम ज्यादा बनना
आयुर्वेद के अनुसार, दही शरीर में कफ दोष को बढ़ा सकता है. रात के समय शरीर में कफ की मात्रा नेचुरल रूप से अधिक होती है. इससे नाक की नली में बलगम बढ़ सकता है. ऐसे में अस्थमा, खांसी और जुकाम से ग्रस्त लोगों को रात के खाने में दही खाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें:– खुल गया सालों पुराना राज, लाेग पिंडदान के लिए इसलिए जाते हैं गया जी, जानें गया धाम की अनसुनी कहानी
दही खाने का सही समय
अगर आप दही का सेवन करना चाहते हैं, तो सुबह या दिन के समय करें। दिन में दही का सेवन आपके शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ पाचन में भी सहायता करता है. आप इसे फलों, ग्रेनोला या सलाद के साथ मिलाकर एक पौष्टिक नाश्ता बना सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.