All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एक दिन में ATM के जरिए कितना जमा कर सकते हैं कैश? SBI, PNB और यूनियन बैंक की क्या है लिमिट

ATM

नई दिल्ली: देश में हर रोज टेक्नोलॉजी सेक्टर में नए-नए इनोवेशन हो रहे है, जिसका प्रभाव आम आदमी के जीवन में काफी बढ़ा है. सितंबर महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नई सुविधा का ऐलान किया था, जिसके जरिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से एटीएम में कैश डिपॉजिट करने की सुविधा मिलेगी. इस नए फीचर UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) का अनावरण केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने किया. इसी बीच कुछ स्पेसफिक बैंक ने एटीएम में कैश डिपॉजिट लिमिट में बदलाव किया है. अगर आपका बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो, यह लिमिट अलग-अलग होगी. बता दें कि ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विथड्रावल मशीन (ADWM) एक प्रकार की एटीएम जैसी मशीन है, जिसके माध्यम से ग्राहक संबंधित बैंक की ब्रांच पर गए बिना ही खाते में अपना पैसा जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – चीन से क्यों भाग रही हैं अमेरिकी कंपनियां, क्या यह भारत में निवेश को बढ़ावा देने का मौका है?

PNB के ग्राहकों के लिए इतनी है लिमिट

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विथड्रावल मशीन (ADWM) के जरिए एक दिन में अधिकतम 1,00,000 रुपये या कुल 200 नोट जमा कर सकते हैं. अगर अकाउंटहोल्डर के खाते में पैन लिंक है तो 1,00,000 रुपये डिपॉजिट किए जा सकते हैं, जबकि बिना पैन से लिंक वाले खाताधारक केवल 49,900/- रुपये जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – PNB ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट, जल्द कर लें ये काम नहीं तो, बंद हो जाएगा Bank Account, जानें क्या है वजह?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कैश डिपॉजिट लिमिट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर एक दिन में ADWM मशीन के माध्यम से अधिकतम 200 नोट जमा कर सकते हैं. अगर आपका बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो आप 49999 रुपये कैश डिपॉजिट कर सकते हैं, जबकि पैन कार्ड लिंक होने पर 100000 रुपये अतिरिक्त जमा करने की इजाजत दी जाती है.

ये भी पढ़ें – ट्रेन टिकट के खर्चे में हो जाएगी फ्लाइट से सैर, IndiGo के इस ऑफर में सिर्फ ₹1,111 रुपये में मिलेगा टिकट

SBI ग्राहक हर रोज जमा कर सकते हैं इतना कैश

वहीं, भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक कार्डलेस सुविधा के जरिए एक दिन में 49,900 रुपये एटीएम मशीन के जरिए जमा कर सकते हैं, जबकि डेबिट कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है. इसके अलावा, आप अपने पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF), RD और लोन अकाउंट्स में भी कैश डिपॉजिट कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रतिदिन 200 नोट डिपॉजिट करने की अनुमति देता है. बता दें कि ऑटोमैटेड डिपॉजिट विथड्राल मशीन यानी ADWM के माध्यम से ग्राहक केवल 100, 200, 500 या 2000 की नोट ही जमा कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top