All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

World Contraception Day: जानलेवा भी हो सकती हैं गर्भनिरोधक गोलियां, एक्सपर्ट से जानें 5 खतरनाक साइड इफेक्ट

गर्भनिरोधक गोलियों को बर्थ कंट्रोल पिल्स भी कहा जाता है, जो महिलाओं के लिए गर्भधारण को रोकने का एक प्रभावी और व्यावहारिक तरीका हैं. हालांकि, हर दवा की तरह इन गोलियों के भी कुछ साइड इफेक्ट होते हैं.

ये भी पढ़ें:– Giloy Ke Fayde: गिलोय में छिपा है सेहत से जुड़ी समस्याओं का इलाज, बस पता होना चाहिए किस समय खाना है फायदेमंद

Contraceptive Pills: गर्भनिरोधक गोलियों को बर्थ कंट्रोल पिल्स भी कहा जाता है, जो महिलाओं के लिए गर्भधारण को रोकने का एक प्रभावी और व्यावहारिक तरीका हैं. हालांकि, हर दवा की तरह इन गोलियों के भी कुछ संभावित नुकसान और साइड इफेक्ट होते हैं, जिनसे हर महिला को अवगत होना चाहिए. आइए एक्सपर्ट से इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें.

‘प्रिस्टीन केयर’ में सीनियर गायनोलॉजिस्ट और को-फाउंडर डॉ. गरिमा साहनी ने बताया कि ये गोलियां हार्मोन पर आधारित होती हैं, जिनमें या तो एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन का संयोजन होता है, या सिर्फ प्रोजेस्टिन. ये अंडाशय से अंडों के निकलने की प्रक्रिया (ओव्यूलेशन) को रोकती हैं और गर्भाशय के ग्रीवा (सर्विक्स) के आस-पास के म्यूकस को गाढ़ा कर देती हैं, जिससे शुक्राणु का गर्भाशय तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. अगर इन गोलियों को सही तरीके से लिया जाए, तो ये 99 प्रतिशत से भी ज्यादा प्रभावी होती हैं.

ये भी पढ़ें:– UTI, टाइफाइड और निमोनिया पर बेअसर हो रहा एंटीबायोटिक्स का असर, ICMR की ताजा रिपोर्ट में खुलासा

साइड इफेक्ट्स जो हैं गंभीर

हालांकि ये गोलियां ज्यादातर महिलाओं के लिए सुरक्षित होती हैं, लेकिन कुछ महिलाएं गंभीर साइड इफेक्ट्स का सामना कर सकती हैं. एक्सपर्ट के अनुसार, कुछ प्रमुख और खतरनाक साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं:

* खून के थक्के (ब्लड क्लॉट्स): गर्भनिरोधक गोलियों से खून के थक्के बनने का खतरा बढ़ सकता है, खासकर उन महिलाओं में जो धूम्रपान करती हैं या जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा है.
* दिल की बीमारी: इन गोलियों के लंबे समय तक उपयोग से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे दिल की बीमारी का खतरा भी बढ़ता है.
* लिवर संबंधी समस्याएं: गर्भनिरोधक गोलियां कुछ महिलाओं में लिवर के ट्यूमर का कारण बन सकती हैं.
* स्तन कैंसर का खतरा: कुछ शोधों ने यह सुझाव दिया है कि गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है.
* मूड स्विंग्स और डिप्रेशन: हार्मोनल बदलावों के कारण कुछ महिलाएं मूड स्विंग्स, चिंता या डिप्रेशन का सामना कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:– महिलाओं में Vitamin B12 की कमी का संकेत हो सकते हैं थकान और डिप्रेशन, समय रहते करें इनकी पहचान

कौन सी महिलाएं हों सावधान?

विशेषज्ञों का कहना है कि 35 साल से ऊपर की महिलाएं, जो धूम्रपान करती हैं या जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर, थ्रॉम्बोसिस या दिल से जुड़ी बीमारियां हैं, उन्हें इन गोलियों का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

विकल्प क्या हैं?

अगर गर्भनिरोधक गोलियां आपके लिए उपयुक्त नहीं हैं, तो विकल्पों में इंट्रायूटेरिन डिवाइसेज (IUD), कंडोम, बर्थ कंट्रोल पैच और इम्प्लांट्स शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top