All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Maruti, SBI, Hindustan Zinc, NTPC सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 3 अक्‍टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Maruti Suzuki, SBI, Hindustan Zinc, Adani Enterprises, NTPC, NMDC, Dabur India, Marico, Coal India, Mankind Pharma, Aurobindo Pharma, ITC, Syngene International, Thermax, Aurobindo Pharma, SMS Pharmaceuticals, Dilip Buildcon जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-  शेयर बाजार में आएगी IPO की सुनामी, एक दिन में 15 कंपनियों ने जमा किए DRHP

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर महीने की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 1,84,727 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,81,343 वाहन बेचे थे. बयान के अनुसार, घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,44,962 यूनिट रही, जो सितंबर, 2023 के 1,50,812 यूनिट के आंकड़े से 4 फीसदी कम है. ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री सितंबर, 2023 के 10,351 यूनिट की तुलना में बढ़कर 10,363 यूनिट हो गई. हालांकि, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटी है. 

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 600 नई शाखाएं खोलने की तैयारी कर रहा है.। बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा है कि एसबीआई आवासीय टाउनशिप सहित उभरते क्षेत्रों में कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए देशभर में 600 नई शाखाएं खोलेगा. एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 137 नई शाखाएं खोली थीं. इनमें से 59 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में थीं. 

ये भी पढ़ें:-  Garuda Construction IPO: 8 अक्टूबर को खुलेगा 264 करोड़ का मेनबोर्ड आईपीओ, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक तमाम डिटेल

Hindustan Zinc

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका खनन किया गया धातु उत्पादन 2 फीसदी बढ़कर 2,56,000 टन हो गया. हिंदुस्तान जिंक ने एक रेगुलेटरी सूचना में यह जानकारी दी. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का खनन किया गया धातु उत्पादन 2,52,000 टन रहा था. 

Mankind Pharma

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मैनकाइंड फार्मा द्वारा 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम एंड वैक्सीन के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. मैनकाइंड अपनी सहायक कंपनियों के जरिये सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएरीज और फार्मास्युटिकल उत्पादों के निर्माण और बिक्री में भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:-  Stock Market Holiday, 2nd October: NSE-BSE पर आज नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कब खुलेंगे बाजार

NTPC

देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी का विद्युत उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 3.91 फीसदी बढ़कर 219.94 अरब यूनिट रहा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी के कोयला आधारित बिजलीघरों में क्षमता उपयोग (पीएलएफ) इस साल अप्रैल-सितंबर अवधि में 76.3 फीसदी रहा. एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है और देश में बिजली की जरूरत का 25 फीसदी योगदान देती है. 

Dabur India

कंपनी ने अपनी तिमाही अपडेट में कहा है कि देश भर में बाढ़ और बारिश की वजह से दूसरी तिमाही में उपभोक्ता खरीद पर निगेटिव असर दिख सकता है. इसमें भी खासतौर पर बेवरेज कैटेगरी ज्यादा प्रभावित होगी. कंपनी को कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में गिरावट की आशंका है.

Marico

कंपनी के घरेलू कारोबार ने सितंबर तिमाही में सुधार दिखाते हुए मिड सिंगल डिजिट की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है. इंटरनेशनल बिजनेस में कॉन्सटैंट करेंसी टर्म में लो-टीन ग्रोथ देखने को मिली है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top