All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Tata Motors, Bajaj Auto, PNC Infra, Cochin Shipyard सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 16 अक्‍टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, PNC Infratech, GR Infra, PFC, HDFC Life, HDFC AMC, Cochin Shipyard, Bajaj Auto, Bank of Maharashtra, Ashoka Buildcon, RailTel Corporation, HFCL, ONGC, LTIMindtree, Central Bank of India, L&T Technology Services, Aditya Birla Money, South Indian Bank, CRISIL, Himadri Speciality Chemical, Mphasis जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – D-Mart: एक झटके में प्रमोटर्स के हजारों करोड़ डूबे, 9% टूटा Damani Portfolio का शेयर; आगे क्या करें?

Bajaj Auto, CRISIL के नतीजे आज

आज कुछ कंप‍नियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Bajaj Auto, CRISIL, L&T Technology Services, Aditya Birla Money, South Indian Bank, Aditya Forge, Himadri Speciality Chemical, Mphasis, Sai Industries शामिल हैं. 

Tata Motors

टाटा मोटर्स के जगुआर लैंड रोवर की रिटेल सेल्‍स चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 3,214 यूनिट हो गई. अप्रैल-सितंबर में मजबूत बिक्री की वजह पहली और दूसरी तिमाही में मजबूत डिमांड रही. मजबूत प्रदर्शन बेहतर आपूर्ति और रेंज रोवर तथा डिफेंडर मॉडल की लगातार डिमांड से प्रेरित था. कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ग्रोथ की रफ्तार बने रहने का भरोसा है. 

ये भी पढ़ें – Hyundai Motor India IPO : देश का सबसे बड़ा आईपीओ खुला, GMP घटकर 2%, कई दिग्गज ब्रोकरेज ने कहा सब्सक्राइब करो

PNC Infratech

कंपनी को 4,630 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम से दो स्वीकृति पत्र मिले हैं. 2,268 करोड़ रुपये के पहले ऑर्डर में पुणे जिले में एक्सेस-नियंत्रित पुणे रिंग रोड का निर्माण शामिल है. दूसरे कॉन्ट्रैक्ट में 2,362 करोड़ रुपये का एक एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे कनेक्टर का निर्माण शामिल है.

GR Infraprojects

कंपनी को 1,885.63 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम से लेटर्स ऑफ एसेप्‍टेंस यानी स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है. इस परियोजना में ईपीसी आधार पर पुणे जिले में एक एक्सेस-नियंत्रित पुणे रिंग रोड, पैकेज पीआरआर डब्ल्यू5, महाराष्ट्र के गांव कल्याण/राठवाड़े से गांव शिवरे/कुसगांव तक का निर्माण शामिल है.

ये भी पढ़ें – पैसा रखो तैयार, न हो तो ले लो उधार! आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, सिर्फ 3 दिन का मिलेगा मौका

PFC

कंपनी ने पीएफसी कंसल्टिंग की दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों- जामनगर ट्रांसमिशन और नेविनल ट्रांसमिशन को 19.3 करोड़ रुपये और 19.14 करोड़ रुपये में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर कर दिया है. पीएफसी कंसल्टिंग पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है. जामनगर ट्रांसमिशन की स्थापना गुजरात में जामनगर क्षेत्र और नेवीनल ट्रांसमिशन में चरण- I के तहत लगभग 3.6 गीगावॉट लोड की निकासी के लिए एक नेटवर्क विस्तार योजना के विकास के लिए की गई थी. 

Cochin Shipyard

सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह 1540 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर कोचीन शिपयार्ड में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी. शेयर बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी. निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोचीन शिपयार्ड में बिक्री पेशकश गैर-खुदरा निवेशकों के लिए बुधवार को खुलेगी. खुदरा निवेशक और कर्मचारी 17 अक्टूबर को बोली लगा सकते हैं. 

HDFC AMC

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 576.61 करोड़ रुपये रहा.  एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 436.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एचडीएफसी एएमसी की कुल आय 38 फीसदी बढ़कर 1058.19 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 765.35 करोड़ रुपये थी. सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में, कंपनी का लाभ 1180.37 करोड़ रुपये और आय 2007 करोड़ रुपये रही.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top