All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata Motors: रतन टाटा की ड्रीम कंपनी टाटा मोटर्स दो टुकड़ों में बंटने वाली है, जानिए क्या है इरादा?

ratan-tata

Tata Motors New Update: टाटा मोटर्स के डीमर्जर प्रोसेस में एक से सवा साल का समय लगने की उम्‍मीद है. बताया गया क‍ि बंटवारे के बाद मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स के पास दोनों नई कंपनियों में उतने ही शेयर रहेंगे, जितने अभी उनके टाटा मोटर्स में हैं.

ये भी पढ़ें:– Gold Price Today: आज सोने का गिरा भाव, चांदी भी हुई सस्ती, गोल्ड ज्वैलरी बनवाने का अच्छा मौका!

Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप ने प‍िछले द‍िनों करीब 20 साल बाद टाटा टेक्‍नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) का आईपीओ बाजार में पेश क‍िया था. अब ग्रुप की तरफ से टाटा मोटर्स को लेकर बड़ा फैसला क‍िया गया है. फैसले के तहत ग्रुप की टाटा मोटर्स लिमिटेड (TML) की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि कंपनी ने अपने कारोबार को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने का फैसला किया है. बंटवारे के बाद एक कंपनी कमर्श‍ियल वाहन (Commercial Vehicle) और दूसरी पैसेंजर व्‍हील (Passenger Vehicles) पर फोकस करेगी.

कंपनियों को टारगेट हास‍िल करने में मदद मिलेगी

कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया क‍ि यह बंटवारा प्रक्र‍िया इलेक्ट्रिक और प्राइवेट वाहनों के कारोबार को पहले से ही अलग करने के क्रम में है. इससे दोनों कंपनियों को अपने टारगेट हास‍िल करने में मदद मिलेगी. टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी अलग-अलग कारोबार यून‍िट कमर्श‍ियल व्‍हीकल, पैसेंजर व्‍हीकल (इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल) और जगुआर लैंड रोवर पिछले कुछ साल से अलग-अलग ग्रोथ स्‍ट्रेटजी के साथ काम कर रही हैं. 2021 से ये कंपन‍ियां अपने-अपने सीईओ (CEO) के साथ स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं.

एक से सवा साल में पूरा होगा डीमर्जर प्रोसेस

टाटा मोटर्स को दो ह‍िस्‍सों में बांटने की प्रक्रिया पूरा होने में एक से सवा साल का समय लगने की उम्‍मीद है. दरअसल, क‍िसी भी कंपनी को दो ह‍िस्‍सों में बांटने की प्रक्र‍िया के ल‍िए मंजूरी में ही करीब एक साल का समय लग जाता है.

ये भी पढ़ें:– Tata Motors पर बड़ा अपडेट, बिजनेस करेगी डीमर्ज, दो अलग-अलग कंपनियां होगी लिस्ट

कंपनी के बंटवारे के बाद मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स के पास दोनों नई कंपनियों में उतने ही शेयर रहेंगे, जितने अभी टाटा मोटर्स में हैं.

शेयर बाजार में भी अलग-अलग काम होगा

टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स की बैठक में फैसला लिया गया कि कंपनी को दो अलग-अलग ह‍िस्‍सों में बांटा जाएगा. इनमें से एक कंपनी सिर्फ कमर्श‍ियल व्‍हीकल पर और दूसरी प्राइवेट व्‍हीकल पर फोकस करेगी. इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पर जगुआर लैंड रोवर काम करेगी. इतना ही नहीं दोनों नई कंपनियां शेयर बाजार में भी अलग-अलग कारोबार करेंगी.

टाटा मोटर्स ने शानदार वापसी की

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा क‍ि टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में शानदार वापसी की है. कंपनी की तीनों ऑटोमेट‍िव ब‍िजनेस यून‍िट इंड‍िपेंडेंट काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, यह बंटवारा तीनों ही कंपन‍ियों को बाजार का भरपूर फायदा उठाने में मदद करेगा. अलग-अलग कंपन‍ियां होने के बाद वो पूरी तरह फोकस कर पाएंगी. इससे ग्राहकों, कर्मचारियों और शेयरहोल्‍डर्स तीनों को फायदा मि‍लेगा.

ये भी पढ़ें:– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, देश के कई राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

शेयर का हाल

इस खबर के आने के बाद टाटा मोटर्स का शेयर मामूली ग‍िरावट के बाद बीएसई पर 989 रुपये पर बंद हुआ. शन‍िवार को स्‍पेशल कारोबारी सत्र के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर 988.40 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद सोमवार सुबह यह 992.95 रुपये पर खुला. इस दौरान इसने 995.75 रुपये का हाई भी टच क‍िया. लेक‍िन कारोबारी सत्र के अंत में यह 1.20 रुपये ग‍िरकर 987.20 रुपये पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top