All for Joomla All for Webmasters
टेक

गूगल क्रोम चलाने वाले ध्यान दें, एक मिनट से पहले चोरी हो सकती है आपकी बैंक डिटेल, बचना है तो…

google_chrome

भारत में ज्यादातर लोग गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं. उन सब यूजर्स के लिए चेतावनी है कि वे तुरंत अपने-अपने ब्राउज़र को वर्ज़न 130 से अपडेट कर लें. पुराने सभी वर्ज़न पर गंभीर खतरा है और आपका डेटा चोरी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- WhatsApp पर आप भी पकड़ सकेंगे फर्जी फोटो, इस फीचर से आसान होगा काम!

नई दिल्ली. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम (Google Chrome) के लिए “उच्च” गंभीरता की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी का कारण ब्राउज़र में कई खामियां (vulnerabilities) हैं, जिनसे खतरा बढ़ सकता है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये खामियां बाहर बैठे साइबर अटैकर्स को कमजोर सिस्टम पर अपने मनचाहे कोड (code) चलाने की अनुमति दे सकती हैं, जिससे वे डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं और आसानी से लोगों की पर्सनल जानकारियां चुरा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- BSNL का 600 GB डेटा वाला प्लान अब और भी सस्ता, 365 दिन की वैलिडिटी में मिलेंगे कई फायदे

हैकर्स इस कमजोरी का फायदा उठाकर संवेदनशील यूजर डेटा जैसे कि पासवर्ड, बैंकिंग की जानकारी, एड्रेस और अन्य पर्सनल जानकारियों तक गैर-कानूनी तरीके से पहुंच सकते हैं. इससे वित्तीय धोखाधड़ी और अन्य सुरक्षा संबंधी जोखिमों का खतरा बढ़ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, यह कमजोरियां क्रोम के एक्सटेंशन और V8 में “टाइप कन्फ्यूजन” (Type Confusion) जैसी अनियमितताओं से उत्पन्न होती हैं, जिससे हमलावर ब्राउज़र की सिक्योरिटी को बायपास कर सकते हैं.

किन Google Chrome वर्ज़नों पर असर?
जो यूजर गूगल क्रोम के विंडोज और मैक के 130.0.6723.69/.70 और लाइनेक्स के 130.0.6723.69 से पहले के वर्ज़न उपयोग कर रहे हैं, वे इन खामियां से प्रभावित हो सकते हैं. सभी यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने क्रोम ब्राउज़र को जल्दी से अपडेट करें, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. क्रोम के लेटेस्ट 130 वर्ज़न में ये खामियां नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :- WhatsApp Tips: अब लो-लाइटिंग में भी कर पाएंगे क्लीयर वीडियो कॉल, बड़े काम का है वॉट्सऐप का नया फीचर

गूगल क्रोम को वर्ज़न 130 में कैसे अपडेट करें?
Google Chrome को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स अपनाएं-

  • Google Chrome खोलें और टॉप राइट कोने में तीन बिंदुओं (तीन डॉट्स) पर क्लिक करें.
  • Help ऑप्शन पर जाएं और About Chrome को चुनें.
  • गूगल क्रोम अपने आप नए अपडेट की जांच करेगा और लेटेस्ट वर्ज़न को इंस्टॉल करेगा.
  • अपडेट पूरा करने के लिए आपको ब्राउज़र को रिस्टार्ट करना होगा. यह तब करें, जब आपको ऐसा करने के लिए कहा जाए.

अपडेट करना क्यों जरूरी?
आज के डिजिटल युग में, ऑनलाइन डेटा की सुरक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है, खासकर जब यह पासवर्ड और बैंकिंग जानकारी जैसे संवेदनशील विवरणों की बात हो. इसीलिए, ऐसे किसी भी सिक्योरिटी अपडेट्स (security updates) को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, जो आपके डेटा और गोपनीयता को सुरक्षित बना सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top