जब भी पैसों को निवेश करने की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में एफडी का ही ध्यान आता है. एफडी में पैसों को निवेश करने पर कोई रिस्क नहीं होता है. साथ में मिलने वाला रिटर्न भी फिक्स्ड होता है. यही कारण हैं पैसों को एफडी में निवेश करना हमेशा से ही एक बेस्ट ऑप्शन रहा है. आज हम आपको इंडियन बैंक की दो स्पेशल एफडी के बारे में बताएंगे. इन एफडी में इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इंडियन बैंक की इन दो एफडी का नाम इंड सुप्रीम और इंड सुपर एफडी है. इंडियन बैंक की इन एफडी में आप अपने पैसों को निवेश करके 7 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न पा सकते हैं. इन एफडी में निवेश करने की आखिरी डेट 30 नवंबर 2024 है. आइए जानते हैं दोनों एफडी के बारे में डिटेल से.
ये भी पढ़ें – RD Rates: रिकरिंग डिपॉजिट पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज, पैसा लगाने से पहले चेक करें ये लिस्ट
इंडियन बैंक इंड सुप्रीम एफडी (IND Supreme)
इंडियन बैंक की इंड सुप्रीम एफडी की अवधि 300 दिनों की है. इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.05 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.55 प्रतिशत है. इतना ही नहीं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर इस एफडी में 7.80 प्रतिशत है. इस एफडी में आप 5 हजार रुपये से 3 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – अक्टूबर में इन 7 बैंकों ने बदले FD रेट, 8.8 फीसदी तक ब्याज कमाने का मौका
इंडियन बैंक इंड सुपर एफडी (IND Super)
इंडियन बैंक की इंड सुपर एफडी की अवधि 400 दिनों की है. इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.30 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.80 प्रतिशत है. इतना ही नहीं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर इस एफडी में 8.05 प्रतिशत है. इस एफडी में आप 10,000 रुपये से 3 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं.