All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को बनाया कप्तान, लेंगे रोहित शर्मा की जगह

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम में इस साल ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस से खरीदा गया है. रोहित शर्मा ने टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया. टीम की तरफ से इस बात की जानकारी शुक्रवार 15 दिसंबर को दी गई.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में मुंबई इंडियंस नए कप्तान के साथ खेलने उतरने वाली है. टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी IPL 2024 में हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. फ्रेंचाईजी ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया कहा. पिछले कई सीजन में इस महान कप्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को चैंपियन बनाकर उसे टूर्नामेंट की सफल टीम बनाने में अहम योगदान दिया.

ये भी पढ़ें– मैं इंडियन हूं और फख्र से कहता हूं कि… मोहम्मद शमी ने ‘सजदा’ कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिखाया आईना

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम ने इस साल 15 करोड़ की भारी रकम देकर ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस से हासिल गया था. पिछले दो सीजन में इस ऑलराउंडर ने गुजरात टीम की कप्तानी की थी. अपने पहले सीजन में बतौर कप्तान टीम को हार्दिक ने आईपीएल चैंपियन बनाया था जबकि पिछले सीजन टीम उप विजेता रही थी. रोहित शर्मा ने टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया. टीम की तरफ से इस बात की जानकारी शुक्रवार 15 दिसंबर को दी गई.

ये भी पढ़ें– VIDEO: राहुल द्रविड़ का गुस्सा देख रह जाएंगे दंग, धोनी की तरह आगबबूला होकर मैदान में की एंट्री, जानें क्या थी वजह?

ये भी पढ़ें– चौके से ज्यादा मारे छक्के, सूर्यकुमार ने ठोकी चौथी टी20 सेंचुरी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड महेला जयवर्धने ने हार्दिक को कप्तान बनाए जाने पर कहा, यह परंपरा को बनाए रखने और एमआई की सच्ची फिलोसफी के मुताबिक भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहने की बात है. मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से इस मामले में धनी रही है कि उसके पास एक से बढ़कर एक कप्तान आए, सचिन तेंदुलकर से हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग से लेकर रोहित शर्मा तक. इन सभी ने टीम को भविष्य के लिए तैयार करने पर ध्यान दिया और एक बेहद मजबूत टीम बनाने में योगदान दिया. इसी फिलोसफी को ध्यान में रखते हुए यह समझा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से बतौर कप्तान टीम को आगे बढ़ाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top