All for Joomla All for Webmasters
खेल

VIDEO: राहुल द्रविड़ का गुस्सा देख रह जाएंगे दंग, धोनी की तरह आगबबूला होकर मैदान में की एंट्री, जानें क्या थी वजह?

IND vs SA: टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज हार के साथ किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं, दूसरे मैच में भी बारिश ने भारत का खेल बिगाड़ दिया. इस मुकाबले में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी गुस्से में नजर आए.

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टी20 मैच में बारिश विलेन बन गई. दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की किस्मत जीत के सामने दीवार बन गई. पहले भारतीय टीम को टॉस में हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते सूर्या एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी मिली. इसके बाद बारिश ने टीम इंडिया का गेम बिगाड़ दिया. भारत ने 180 रन बनाए थे, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते मेजबान टीम को 15 ओवर में 152 रन का नया लक्ष्य मिला. दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ इस तरह गुस्से में दिखे, जिसे देख सभी हैरान थे.

ये भी पढ़ें-  Rishabh Pant: आईपीएल-2024 में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, कप्तान तो रहेंगे लेकिन मैदान पर बदल जाएगा रोल!

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम में लंबा समय बिताया है. द्रविड़ एक शांत स्वभाव के खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, साउथ अफ्रीका ने नया लक्ष्य मिलने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. टीम इंडिया को विकेट की तलाश थी, रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन ओस के चलते गेंद गीली होने के कारण उन्होंने गेंद बदलने की मांग कर दी. लेकिन अंपायर ने उनकी इस मांग को नकार दिया. टाइमआउट के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गुस्से में मैदान में एंट्री मारी और इस बारे में चर्चा की. इसके बाद भी वे काफी नाराज नजर आए जिसे देख कई फैंस हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड सेकेंड चांस में शानदार, भारत को दिला चुके हैं वर्ल्ड कप खिताब, अब सीनियर टीम की बारी

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction List: आईपीएल ऑक्शन में 333 प्लेयर्स पर लगेगी बोली, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम; इस चैंपियन टीम के पास सबसे बड़ा पर्स

टीम इंडिया को मिली हार

भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने 68 रन की आतिशी पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन अर्धशतक को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन साउथ अफ्रीका ने 152 रन के नए लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. सीरीज में हार से बचने के लिए टीम इंडिया के पास यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. प्रोटियाज टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top