All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus 12 Launch Date: भारत में कब लॉन्च होगा वनप्लस 12? कंपनी ने खुद किया खुलासा

OnePlus 12 Release Date: कंपनी ने OnePlus 12 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वो 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस आने वाले लॉन्च इवेंट को “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” टैगलाइन के साथ टीज कर रहा है. आइए जानते हैं वनप्लस 12 के बारे में डिटेल में…

OnePlus के आने वाले फ्लैगशिप OnePlus 12 फोन का भारतीय फैन्स को बेसबरी से इंतजार है. चीन में लॉन्च होने के बाद सभी को इंतजार है कि ग्लोबल मार्केट सहित भारत में फोन कब लॉन्च होगा. पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा था कि फोन जनवरी में लॉन्च होगा. लेकिन अब खुद कंपनी ने OnePlus 12 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वो 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस आने वाले लॉन्च इवेंट को “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” टैगलाइन के साथ टीज कर रहा है. आइए जानते हैं वनप्लस 12 के बारे में डिटेल में…

ये भी पढ़ें Fire-Boltt ने लॉन्च की सबसे मजबूत Bluetooth Calling स्मार्टवॉच, 8 दिन तक चलेगी बैटरी; जानिए कीमत

OnePlus 12, OnePlus 12R India launch date

वनप्लस इस महीने अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है. इस अवसर पर, कंपनी 23 जनवरी, 2024 को भारत और ग्लोबरी वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर लॉन्च करेगी. भारत में, लाइव इवेंट शाम 7:30 बजे IST पर होगा. इवेंट को वनप्लस के YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंInfinix ला रहा सबसे पतला और लाइटवेट Laptop, लॉन्च से पहले फीचर्स का पता चला

OnePlus 12R Design

वनप्लस ने यह भी पुष्टि की है कि आर-सीरीज़ वनप्लस 12आर के साथ पहली बार भारत और चीन के बाहर उपलब्ध होगी. इसका मतलब है कि वनप्लस 12आर पहली बार उन क्षेत्रों में उपलब्ध होगा जहां वनप्लस अभी तक आर-सीरीज़ स्मार्टफोन नहीं बेचता है. उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 12R स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो वनप्लस 12 के चिपसेट से थोड़ा कम पावरफुल होगा. इसकी बॉडी में शाइनी होगी और मेटल फ्रेम होगा. 

ये भी पढ़ेंSmartphone Under Rs 7k: itel ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता फोन, कंपनी का दावा- फुल चार्ज में चलेगा 1 दिन से ज्यादा

OnePlus 12 Specs

वनप्लस 12 में एक नया 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा होगा. वनप्लस 12 में तीन रंग ऑप्शन्स होंगे: ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट. ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होंगे, जबकि व्हाइट कलर ऑप्शन केवल चीन में उपलब्ध होगा. चीन में, वनप्लस 12 की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी चीन में बढ़ती लागत के कारण हुई है. यह संभव है कि वनप्लस 12 की कीमत ग्लोबल मार्केट में भी बढ़ जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top