All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus 12: 50MP कैमरा और OLED स्क्रीन के साथ जल्द एंट्री करेगा ये धांसू फोन, मिलेगी 100W की सुपरवूक चार्जिंग

OnePlus 12 Specifications OnePlus बहुत जल्द अपन अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 12 लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार आगामी फ्लैगशिप में अन्य अपग्रेड के अलावा एक बेहतर स्क्रीन और नया इमेजिंग सेंसर होगा। डिवाइस दिसंबर 2023 में चीनी रिलीज के बाद अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। आइए इस फोन के बारे में और डिटेल से जानते हैं। (फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने हाल ही में घोषणा की कि वनप्लस नॉर्ड 3 और नॉर्ड बड्स 2आर जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। अब एक और नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि OnePlus बहुत जल्द अपन अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 12 लॉन्च करने वाला है।

ये भी पढ़ें– Banda: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को मिली मौत, बांदा में प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत

रिपोर्ट के अनुसार आगामी फ्लैगशिप में अन्य अपग्रेड के अलावा एक बेहतर स्क्रीन और नया इमेजिंग सेंसर होगा। डिवाइस दिसंबर 2023 में चीनी रिलीज के बाद अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन में और क्या खूबीयां देखने को मिल सकती है, आइए इसके बारे में और डिटेल से आपको बताते हैं।

OnePlus 12 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक प्राइमरी सेंसर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन में ओप्पो फाइंड एक्स 6 प्रो की तरह 1-इंच इमेजर देखने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 32MP Sony IMX709 RGBW कैमरा यूनिट देखने को मिल सकता है।

वनप्लस 12 में नई जेनरेशन की स्क्रीन होगी। वर्तमान वनप्लस 11 5G में गोरिल्ला ग्लास विक्टस सुरक्षा के साथ 6.7-इंच QHD+ 120Hz सुपर फ्लूइड AMOLED LTPO 10-बिट डिस्प्ले है। बता दें, वनप्लस 11 में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो सेंसर और 16MP सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़ें– Delhi Crime News: आइसक्रीम खाने गए युवकों पर चाकू से किया हमला, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

OnePlus 12 के फीचर्स

कंपनी आगामी फ्लैगशिप में “फास्ट चार्जिंग” तकनीक ला सकती है। वनप्लस 11 100W सुपरवूक चार्जिंग के साथ आता है। वनप्लस 12 में सिमेट्रिकल डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच QHD OLED स्क्रीन हो सकती है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चल सकता है। फोन के अंदर 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। जहां तक ऑप्टिक्स की बात है तो इसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP पेरिस्कोप लेंस हो सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top