LIC Jeevan Utsav Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अलग-अलग वर्गों के लिए उनकी जरूरतों के हिसाब से बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है.
ये भी पढ़ें– अचानक चाहिए पैसे? FD तोड़ें या Loan ले लें? जानिए किसमें होता है फायदा, समझिए पूरी कैलकुलेशन
हाल ही में एलआईसी ने एक नया प्लान शुरू किया है, जिसका नाम है एलआईसी जीवन उत्सव. यह एक इंडिविजुअल, सेविंग और होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न का लाभ मिल रहा है. अगर आप भी इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कौन लोग कर सकते हैं निवेश?
एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में 8 साल से लेकर 65 वर्ष की आयु तक निवेश किया जा सकता है. वहीं स्कीम में प्रीमियम का भुगतान पांच साल लेकर 16 साल के बीच किया जाएगा. आपको प्लान में कितना रिटर्न मिलेगा, यह केवल इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने प्लान में कितनी अवधि के लिए निवेश किया है. इस स्कीम के तहत निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. इस स्कीम के तहत आपको दो विकल्प मिलते हैं. आप या तो नियमित आय या फ्लेक्सी इनकम के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– रोज बचाएं 43 रुपये तो धूमधाम से होगी बेटी की शादी, गांव वाले पूछेंगे- कहां से लाए इतना पैसा? लॉटरी लगी क्या
टर्म इंश्योरेंस का मिल रहा है लाभ
एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में निवेश करके ग्राहकों को टर्म और लाइफ इंश्योरेंस दोनों का लाभ मिल रहा है. इस कारण टर्म इंश्योरेंस की तरह इस स्कीम में आपको एक निश्चित अवधि में ही नहीं बल्कि पूरे जीवन के लिए कवरेज का फायदा मिल रहा है. इस कारण यह एक लाइफटाइम रिटर्न गारंटी स्कीम है.
मिल रहा इतने ब्याज का लाभ
इस पॉलिसी में निवेश करने पर सालाना आधार पर 5.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ निवेशकों को मिलेगा. यह ब्याज दो पेमेंट विकल्प को स्थगित करने और बचे शेयर पर मिल रहा है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एकमुश्त मैच्योरिटी का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में यह स्कीम एक मनी बैक प्लान की तरह काम करती है, जिसमें आपको समय-समय पर पैसे मिलेंगे. फ्लेक्सी इनकम के विकल्प के मामले में निवेशकों को हर साल के अंत में 10 फीसदी तक के तगड़े ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें– Mutual Fund Investment : कभी नहीं होगा घाटा, रात-दिन बढ़ेगा पैसा, बस अपना लें ये इनवेस्टमेंट ‘फंडे’
डेथ बेनिफिट का मिल रहा है फायदा
इस स्कीम के तहत पॉलिसी होल्डर को डेथ बेनिफिट का लाभ मिल रहा है. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की समय से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को बीमा राशि के अलावा एक्स्ट्रा इनकम का भी लाभ मिलेगा. यह पेमेंट हर साल के हिसाब से 40 हजार रुपये के बराबर हो सकता है. इस कारण डेथ बेनिफिट के केस में सालाना प्रीमियम पर सात गुना तक रिटर्न मिल सकता है.