All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की मौज! UPI ऑटो पेमेंट लिमिट 15 हजार से हुई 1 लाख रुपये, जानें इसके फायदे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को बड़ी राहत दी गई है।

ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स फाइल करने का सबसे आसान तरीका, रिफंड भी मिलेगा

दरअसल आरबीआई ने यूपीआई पेमेंट के नियमों में बदलाव किया है, जिससे यूपीआई यूजर्स 1 लाख रुपये तक ऑटो पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि पहले तक यह लिमिट 15 हजार रुपये तक हुआ करती थी, जिसमें करीब 6 गुना से ज्यादा का इजाफा कर दिया गया है।

क्या होगा फायदा? यूपीआई ऑटो पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कई तरह के ऑनलाइन पमेंट जैसे क्रेडिट कार्ड बिल के पेमेंट, बीमा प्रीमियम, म्यूचुअल फंड के लिए किया जाता है। साथ ही इसमें ईएमआई पेमेंट, मोबाइल बिल, एंटरटेनमेंट और ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बिजली बिल, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस शामिल है। इससे पहले तक 15 हजार या उससे ज्यादा रुपये के लेनदेन के लिए ओटीपी की जरूरत होती थी, लेकिन अब बिना ओटीपी एक लाख रुपये तक ऑटो पेमेंट किया जा सकेगा।

मिल सकती है अतिरिक्त छूट

ये भी पढ़ें– Collateral Free Loan: बिजनेस शुरू करना चाहते लेकिन पैसा नहीं है, नो टेंशन! सरकार की ये स्‍कीम कब आएगी काम?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से एजूकेशन इंस्टीट्यूट और अस्पताल में यूपीआई पेमेंट लिमिट को बढ़ाने की तरफ इशारा किया गया है। इसे एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जा सकता है। ऐसे में इलाज और पढ़ाई के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करने में आसानी हो जाएगी।

यूपीआई यूजर्स की संख्या में इजाफा

बता दें कि भारत में यूपीआई पेमेंट करने के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है, जो साबित करता है कि भारत में यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

ये भी पढ़ें– Flipkart या Amazon नहीं, यहां शुरू हुई जबरदस्त सेल, आधे से भी कम दाम में मिल रहे फोन, टीवी और बहुत कुछ

एनपीसीआई के आंकड़ों की बात की जाएं, तो भारत में पिछले माह नवंबर में 11.23 अरब से ज्यादा का यूपीआई लेनदेन हुआ है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top