पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं ठप होने के कारण तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं. एक तरफ दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के दावे किये जाने के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई तो वहीं दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि रविवार रात को इमरान खान की वर्चुअल रैली के चलते इंटरनेट सेवा ठप कर दिया गया था. हालांकि इन दोनों दावों का ही पुष्टि नहीं हो सका.
इस्लामाबादः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के दावे के बीच पाकिस्तान में इंटरनेट सेव ठप हो गई है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हो गया है. लोग परेशान नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां इसका कारण दाऊद इब्राहिम को बताया जा रहा है तो वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि रविवार की रात को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की वर्चुअल रैली के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. रैली के चलते पाकिस्तान में माहौल ना खराब हो इसके लिए ये कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें – Russia: पार्टी से दूरी बनाकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे व्लादिमीर पुतिन, फिर भी जीत लगभग तय?
दाऊद से जुड़ी अफवाह उड़ी तो सोशल मीडिया ठप?
कई लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर रविवार से दाऊद इब्राहिम को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं और मामला संवेदनशील होने के चलते इंटरनेट ठप कर दिया. हालांकि इसकी पुष्टि तो नहीं हो सकी. लेकिन इस दौरान पाकिस्तान में यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा था. रविवार की रात को 9 बजे इमरान खान की रैली शुरू हुई थी. लेकिन इंटरनेट सर्विस स्लो होने के चलते स्ट्रीमिंग में काफी परेशानी हुई.
ये भी पढ़ें – क्या खालिस्तान का समर्थन करती है अमेरिकी सरकार? US के सिख नेता ने कर दिया खुलासा
पीटीआई की रैली के स्ट्रीमिंग के दौरान सोशल मीडिया ठप
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक लोगों ने रात 8 बजे के बाद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में परेशानी बताई. इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी ने कहा, “लाइव मेट्रिक्स पूरे पाकिस्तान में एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर देश भर में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा.” नेटब्लॉक्स ने बताया कि यह घटना पीटीआई की एक बड़ी वर्चुअल सभा से पहले हुई. ऑनलाइन कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें – मालदीव के मन में क्या है? पहले सैनिकों को वापस किया, अब भारत से तोड़ा यह खास समझौता
एक्टिविस्ट और पूर्व मंत्री ने कहा- ये पागलपन से परे है
खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व वित्त मंत्री और पीटीआई नेता तैमूर झागरा ने भी ऑनलाइन रैली के दौरान इंटरनेट सेवा पर सवाल उठाया. वहीं वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नासिर ने कहा, ‘पीटीआई की वर्चुअल रैली का विरोध करने के लिए लाखों यूजर्स और सैकड़ों हजारों व्यवसायों को प्रभावित किया गया. ये इंटरनेट के साथ खिलवाड़ किया है. ये पागलपन से परे है. इसके अलावा एक्टिविस्ट उसामा खिलजी ने भी पाकिस्तानी नागरिकों के सूचना तक पहुंच के अधिकार और संघ की स्वतंत्रता को कमजोर करने की निंदा की.