डोमेस्टिक और इंटरेनशलन की बुकिंग से अंदाजा लगा सकते हैं कि किन टूरिस्ट प्लेस की ओर लोग अधिक जा रहे हैं और किन प्लेस में भीड़ कम होने की संभावना है. आप भीड़भाड़ में नए वर्ष का जश्न मनाना चाह रहे हैं या किसी शांत जगह. आप यहीं से तय कर सकते हैं.
New year celebration booking news.अगर आप नए वर्ष का जश्न घर से कहीं बाहर जाकर मनाना चाह रहे हैं तो आपके के लिए यह काम की खबर हो सकती है. आप डोमेस्टिक और इंटरेनशलन की बुकिंग से अंदाजा लगा सकते हैं कि किन टूरिस्ट प्लेस की ओर लोग अधिक जा रहे हैं और किन प्लेस में भीड़ कम होने की संभावना है. यानी आप भीड़भाड़ में नए वर्ष का जश्न मनाना चाह रहे हैं या किसी शांत जगह. आप यहीं से तय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Crude Oil Import: भारत के प्रयासों को नहीं मिली सफलता, रुपये में नहीं हो पा रहा कच्चे तेल के आयात का पेमेंट
देश के तमाम डोमेस्टिक टूरिस्ट प्लेस के साथ इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस के लिए बुकिंग तेजी से चल रही है. तमाम लोगों ने धार्मिक स्थलों की भी बुकिंग करा रखी है, जहां के दर्शन कर नए वर्ष की शुरुआत करेंगे. होटलों और ट्रांसपोर्ट टिकटों की बुकिंग करने वाली कंपनी मेक माई ट्रिप के ग्रुप सीईओ राजेश मागो के अनुसार दिसंबर अंतिम सप्ताह के लिए डोमेस्टिक टूरिज्म में पहाड़ों से लेकर समुद्री इलाकों और रेगिस्तान से लेकर धार्मिक स्थलों तक के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है.
इनमें से टॉप स्थान गोवा, राजस्थान, वाराणसी, केरल, मनाली, ऊटी, दार्जलिंग, कुर्ग, विशाखापट्नम, पोंडिचेरी, श्रीनगर, अमृतसर, गंगटोक और ऋषिकेश हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रूम की अधिक बुकिंग हुई है. बुकिंग की अधिक होने से सामान्य दिनों की तुलना में 10 फीसदी किराए में वृद्धि हुई है. औसतन छह दिन की बुकिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays List In 2024: साल 2024 में है बैंक छुट्टियों की भरमार, देखें किस-किस तारीख को बंद रहेंगे बैंक
अंतरराष्ट्रीय होटलों की बुकिंग के मामले में पहले की तरह इस वर्ष भी थाईलैंड, दुबई, सिंगापुर और बाली जैसे इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस लोगों को अधिक पसंद आ रहे हैं. इसके साथ ही हांगकांग, वियतनाम और इस्तांबुल जैसे टूरिस्ट प्लेस भी अकर्षित कर रहे हैं. लोग प्रीमियम और हाई क्लास के होटलों की बुकिंग करा रहे हैं.
वहीं, फ्लाइट बुकिंग के मामले में यूएई, थाईलैंड समेत सिंगापुर, इंडोनेशिया, मालदीव, अमेरिका, नेपाल, यूके, कनाडा और वियतनाम आउटबाउंड टॉप पर हैं. वहीं पहले की तुलना में इस वर्ष मलेशिया, श्रीलंका, हांगकांग और कजाकिस्तान के लिए बुकिंग में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Sahara Refund Status: निवेशकों को कब मिलेगा पैसा, ₹80,000 करोड़ का दावा, मिला केवल ₹5000 करोड़, बाकी कहां गए?
इसी तरह देश के कई टूरिस्ट प्लेस जाने के लिए लोग हवाई सफर करना बेहतर समझ रहे हैं. यही वजह है कि साल के अंत में कोच्चि, श्रीनगर, गोवा और बागडोगरा के लिए फ्लाइट बुकिंग अधिक हुई हैं. वहीं, धार्मिक स्थलों में शिर्डी और तिरुपति के लिए बुकिंग अधिक हुई हैं.
इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स में ट्रवेल और टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन सुभाष गोयल ने बताया कि बुकिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूएई, थाईलैंड समेत सिंगापुर, इंडोनेशिया,बाली, श्रीलंका, हांगकांग और इस्तांबुल जैसी इंटरनेशल टूरिस्ट प्लेस के लिए लोगों को फ्लाइट की टिकट नहीं मिल रही हैं. वहीं, मुकुट रेजीडेंसी के एमडी राकेश गुप्ता बताते हैं कि काफी संख्या में लोग शहर से बाहर न जाकर यहीं पर ही नए साल के जश्न के लिए बुकिंग करा रहा हैं.