All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

एक साथ दो सस्ते 5G फोन लाया Samsung, फीचर और कीमत जानकर हो जाएंगे खुश!

सैमसंग ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इन फोन्स में क्या कुछ है खास.

नई दिल्ली. Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नए Galaxy A-series स्मार्टफोन्स में 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इनके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. Galaxy A25 5G में Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Galaxy A15 5G एक अननोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. दोनों ही फोन्स में 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है. आइए जानते हैं बाकी डिटेल.

ये भी पढ़ेंभारत में दिखी Poco X6 5G सीरीज की झलक, जानें किन खासियतों के साथ हो सकती है लॉन्चिंग

Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी अलग-अलग स्टोरेज और रैम वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है. SBI कार्ड्स के जरिए इस सैमसंग फोन्स को खरीदने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. Galaxy A25 5G को ब्लू, ब्लू ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में और Galaxy A15 5G को ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 पर चलते हैं. इन नए हैंडसेट्स में 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे और चार साल तक OS अपग्रेड्स भी मिलेंगे. Galaxy A25 5G में 1,000 nits और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Galaxy A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है.

ये भी पढ़ेंHumane AI Pin का ऑर्डर शुरू, ये खत्म कर देगा स्मार्टफोन को? यहां जानें कीमत और फीचर्स

Galaxy A25 5G में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Galaxy A15 5G में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ अननोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए बात करें तो दोनों ही मॉडल्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. Galaxy A25 5G के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP टर्शरी कैमरा दिया गया है. वहीं, Galaxy A15 5G की बात करें तो इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेकेंडरी कैमरा और एक 2MP कैमरा मौजूद है. दोनों ही फोन्स के फ्रंट में 13MP का कैमरा मौजूद है.

ये भी पढ़ेंOnePlus Ace 3V Specifications से उठा पर्दा, जानें किस फोन को रिप्लेस कर सकता है यह डिवाइस

Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G दोनों में ही 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है. दोनों ही मॉडल्स में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top