इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजे जा रहे हैं. डिपार्टमेंट ने इसको लेकर क्लैरिफिकेशन भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें– अब मुंबई से भी अयोध्या के लिए फ्लाइट, इस तारीख से होगी शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल
साल 2023 अब लगभग समाप्ति की ओर है. इस साल के लिए संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. इस बीच टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्क डिपार्टमेंट की ओर से टैक्स को लेकर मैसेज मिल रहे हैं. इसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस फाइनेंशियल ईयर में हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन करने वाले टैक्सपेयर्स पर खास तौर से नजर रख रहा है. ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आइए जानते हैं इसका मतलब क्या है?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट क्यों भेज रहा है मैसेज?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस एसएमएस के जरिए भेजा जा रहा है. 2022-2023 के दौरान हाई वैल्यू के ट्रांजैक्शन पर नोटिस भेजे जा रहे हैं. लोगों से 31 दिसंबर तक संशोधित ITR भरने को कहा जा रहा है. लेकिन क्या ये वाकई आयकर विभाग का नोटिस है?
आयकर विभाग का जवाब: सलाह भेजी है, नोटिस नहीं
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह क्लियर किया है कि इस तरह की सलाह टैक्सपेयर्स को उनकी सुविधा के लिए भेजी जाती है। टैक्सपेयर्स को भेजा गया ये मैसेज कोई नोटिस नहीं बल्कि एक सलाह है. यह उन मामलों में भेजा जाता है जहां ITR और रिपोर्टिंग इकाई से मिली जानकारी के बीच मिसमैच होता है.
IT डिपार्टमेंट ने कहा कि इस कम्यूनिकेशन का मकसद टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुपालन पोर्टल पर ऑनलाइन अपनी प्रतिक्रिया भरने और यदि आवश्यक हो और रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है तो अपने रिटर्न को संशोधित करने का अवसर प्रदान करना है. इसे फाइल कर सकते हैं.
मैसेज मिलने पर क्या करें?
अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो सबसे पहले अपना AIS यानी एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट प्राप्त कर लें. अपने रिटर्न के साथ AIS को मैच कर लें. यदि कोई मिसमैच है तो रिवाइज्ड रिटर्न भरें. साथ ही अनुपालन पोर्टल पर जाकर जवाब दें.
ये भी पढ़ें– New Year पर खुद से करें ‘ऑनलाइन सेफ’ रहने का वादा, फोन में ऑन कर लें ये सेटिंग.. नजदीक नहीं आ पाएंगे स्कैमर्स
कैसे सर्च करें अनुपालन पोर्टल?
ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/ पर लॉगइन करें. ‘
लंबित कार्रवाई’ पर जाएं और ‘अनुपालन’ पर क्लिक करें.
फिर आप ‘ई-अभियान टैब’ पर पहुंच जाएंगे.
आपको हाई वैल्यू का ट्रांजैक्शन दिखाई देगा, अपना जवाब यहां रजिस्टर करें.
हाई वैल्यू का ट्रांजैक्शन क्या है?
एक सीमा से ऊपर किए गए ट्रांजैक्शन को हाई वैल्यू वाले ट्रांजैक्शन कहा जाता है, जैसे-
कैश ऑन बैंक ड्राफ्ट से ऑर्डर 10 लाख रुपये
सेविंग अकाउंट में कैश डिपॉजिट 10 लाख रुपये
करेंट अकाउंट – कैश डिपॉजिट/विड्रॉल 50 लाख रुपये
संपत्ति की खरीद-फरोख्त 30 लाख रुपये
शेयर, एमएफ, बांड में नकद निवेश 10 लाख रुपये
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: यूपी में बढ़े पेट्रोल के दाम, हिमाचल में गिरावट, आपके राज्य में कितनी बदली कीमतें?
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान 1 लाख रुपये कैश
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट 10 लाख रुपये
कैश के जरिए एफडी जमा 10 लाख रुपये