All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IndusInd Bank ने लॉन्च किया RuPay नेटवर्क पर भारत का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड, जानें- क्या हैं इसके फीचर्स?

IndusInd Bank ने RuPay नेटवर्क पर भारत का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह बिजनेसेज की खास जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ेंआटा और दाल के बाद पेश है भारत राइस, 25 रुपये किलो मिलेगा चावल, आम आदमी की पूरी थाली हुई सस्‍ती

इंडसइंड बैंक ने RuPay नेटवर्क पर देश का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड ‘ईस्वर्ण’ लॉन्च (eSvarna) करके भारत के फाइनेंशियल लैंडस्केप में एक बड़ा स्टेप उठाया है. इसको लॉन्च करने का मकसद खासकरके बिजनेस की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हुए कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड अनुभव को रीडिफाइन करना है.

eSvarna कार्ड की खास बातें

कॉर्पोरेट्स के लिए तैयार

eSvarna को कॉर्पोरेट संस्थाओं की स्पेशल जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. कार्ड एडवांस्ड कंट्रोल और फ्लैक्जिबिलिटी प्रदान करता है, जिससे बिजनेसेज को अपने खर्चों को सही तरीके से मैनेज करने में सशक्त बनाया जाता है.

RuPay नेटवर्क इंटीग्रेशन

eSvarna के लिए RuPay नेटवर्क को चुनकर, इंडसइंड बैंक आत्मनिर्भर और डिजिटल रूप से इंक्लूजिव इकोनॉमी के लिए सरकार के प्रयास के साथ जुड़ गया है. RuPay नेटवर्क पूरे देश में बिजनेसेज के लिए बड़े पैमाने पर स्वीकृति और पहुंच सुनिश्चित करता है.

कंप्रिहेंसिव एक्सेपेंस मैनेजमेंट

eSvarna बिना किसी रुकावट के एक्सपेंस ट्रैकिंग और मैनेजमेंट की सुविधा देता है. यह बिजनेसेज को उनके एक्सपेंस पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता है, जिससे बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग की जा सकती है उसे नियंत्रित किया जा सकता है.

स्ट्रांग सेक्योरिटी फीचर्स

बिजनेसेज के लिए सेक्योरिटी चिंता का विषय बनी रहती है और eSvarna एडवांस्ड सेक्योरिटी से लैस है और इसका सल्यूशन प्रदान करता है. सेक्योर्ड ट्रांजैक्शन से लेकर रीयल टाइम की निगरानी तक, कार्ड कॉर्पोरेट असेट्स की सेक्योरिटी को प्रायरिटी देता है.

ये भी पढ़ें– Weather Update Today: घने कोहरे की चादर से ढका दिल्ली-NCR, IMD का येलो अलर्ट, बदलने वाला है मौसम, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

रिवॉर्ड और इंसेंटिव्स

प्राइस की एक एडिशनल परत जोड़ने के लिए, eSvarna कॉर्पोरेट यूजर्स के लिए तैयार एक रिवॉर्ड प्रोग्राम के साथ आता है. बिजनेस अपने खर्चों को अपने मुताबिक करने और अतिरिक्त बेनिफिट्स के लिए इन इंसेंटिव्स का लाभ उठा सकते हैं.

फाइनेंशियल लैंडस्केप में eSvarna का क्या महत्व है?

डिजिटल बदलाव

eSvarna का लॉन्च बैंकिंग सेक्टर में डिजिटल बदलाव को अपनाने के लिए इंडसइंड बैंक के कमिटमेंट पर जोर देता है. यह कार्ड व्यवसायों की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप, कॉरपोरेट्स के लिए फाइनेंशियल प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाता है.

बिजनेसेज को इंपॉवर करना

eSvarna सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड नहीं है; यह एक टूल है जो व्यवसायों को अपने फाइनेंशियल ऑपरेशन को सिस्टमैटिक करने में सशक्त बनाता है.

सरकारी पहल को सपोर्ट करना

RuPay नेटवर्क के साथ एकीकरण का निर्णय स्वदेशी फाइनेंशियल सिस्टम्स को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है. eSvarna आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हुए घरेलू वित्तीय समाधानों के बढ़ते इकोसिस्टम में योगदान देता है.

ये भी पढ़ें भारत जोड़ो के बाद नई यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी, नाम होगा ‘भारत न्‍याय यात्रा’, जानें कहां-कहां से गुजरेगी

गौतलब है कि इंडसइंड बैंक का eSvarna बैंकिंग सेक्टर में एक मील का पत्थर है, जो व्यवसायों की स्पेशल जरूरतों के अनुरूप कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड पेश करता है. RuPay नेटवर्क में अपने इंटीग्रेशन के साथ, कार्ड न केवल टेक्नोलॉजी प्रगति का प्रतीक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top