All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Japan Earthquake: जापान में भूकंप से भारी तबाही, 18 घंटे में आए 155 झटके, कम से कम 8 लोगों की मौत, हटाया गया सुनामी का अलर्ट

जापान में सोमवार शाम से लेकर अब तक करीब 155 भूकंप आ चुके हैं, जिसमें सबसे तेज भूकंप 7.6 तीव्रता का था. इस भीषण भूकंप में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं देश में जारी सुनामी की सभी चेतावनियों को हटा लिया गया है.

टोक्यो. जापान में लोग काफी दहशत में हैं, जहां सोमवार से अब तक करीब 18 घंटों में 155 भूकंप आ चुके हैं. इसमें सबसे तेज झटके इशिकावा में महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 7.6 तथा दूसरे की तीव्रता 6 से अधिक थी. जापान के मौसम विज्ञान कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम 4 बजे (स्थानीय समय) के बाद से आए ज्यादातर भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3 से अधिक तीव्रता के थे. उन्होंने यह भी कहा कि इन भूकंपों की तीव्रता हालांकि धीरे-धीरे कम हो गई, फिर भी मंगलवार को कम से कम छह बड़े झटके महसूस किए गए.

ये भी पढ़ेंहेयर डाई से शुरुआत, कॉस्मेटिक कंपनी ‘लॉरियल’ की मालकिन ने इतना कमाया कि बन गया रिकॉर्ड

जापानी के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि नए साल के दिन मध्य जापान में आए भूकंप से ‘व्यापक’ क्षति हुई और कई लोग हताहत हुए. उन्होंने कहा कि अधिकारी पीड़ितों को बचाने के लिए पूरी मशक्कत कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने किशिदा के हवाले से बताया, ‘(भूकंप से) बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत, इमारत ढहना और आग शामिल है.’

ये भी पढ़ें…अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका-रूस में होगा युद्ध, बाइडेन ने पुतिन को दे दी धमकी

People walk by a building collapsed following an earthquake in Shikamachi, Ishikawa prefecture, Japan Tuesday, Jan. 2, 2024. A series of powerful earthquakes in western Japan damaged homes, cars and boats, with officials warning people on Tuesday to stay away from their homes in some areas because of a continuing risk of major quakes and tsunamis. (Kyodo News via AP)

जापान में भूकंप से कई इमारतें क्षतीग्रस्त हो गईं. (AP फोटो)

भूकंप से भारी तबाही, कम से कम 8 की मौत
समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान ने हालांकि सुनामी की सभी चेतावनियां हटा ली हैं. सोमवार को आए भीषण भूकंप में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और एक मीटर से अधिक ऊंची सुनामी लहरें उठीं. भूकंप से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई जगह भीषण आग लग गई, जिससे रात भर में भारी नुकसान हुआ. अधिकारी अभी भी सोमवार के भूकंप से हुए नुकसान के पैमाने का आकलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंNorth Korea: जरुरत पड़े तो मिटा दो अमेरिका और दक्षिण कोरिया का नामोनिशान, सेना से ऐसा क्यों बोले किम जोंग उन

जापानी समाचार प्रसारकों ने ढह गई इमारतों, एक बंदरगाह पर डूबी हुई नौकाओं और अनगिनत जले हुए घरों के फुटेज दिखाए जो भूकंप से हुए भारी नुकसान का संकेत देते हैं. कई लोगों ने भूकंप के डर से ठिठुरती ठंड में रातभर घर के बाहर ही रहे.

उधर वाजिमा बंदरगाह कम से कम 4 फीट ऊंची लहरों की चपेट में आ गया और देश के अन्य हिस्सों में छोटी सुनामी की एक श्रृंखला की सूचना मिली.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top