UP Police Constable Exam Date, Expected Cut-Off 2024 (यूपी पुलिस का एग्जाम कब होगा 2024): उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती कर रहा है।
ये भी पढ़ें– Tips to Become Rich: 5 आदतें जो पूरा नहीं होने देतीं अमीर होने का सपना, Gen Z सबसे ज्यादा करते हैं ये गलतियां
आवेदन की लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 है। इस भर्ती पुरीक्षा में शामिल होने वाले ये जरूर जानना चाहते होंगे कि पिछली भर्तियों में किस कैटेगरी के लिए कितना कटऑफ रहा है। ऐसी जानकारी की अभिलाषा रखने वालों के लिए ये खबर बेहद काम की है।
साल 2019 में यूपी पुलिस में 49568 सिपाहियों की भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 300 अंकों में से 185.34, ओबीसी के लिए 172.32, एससी के लिए 145.39 और एसटी वर्ग के लिए कटऑफ 114.19 थी।
बात साल 2018 में 41 हजार यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करें तो तह सामान्य के लिए कटऑफ 300 अंकों में से 225.03, ओबीसी के लिए 216.74, एससी के लिए 187.99 और एसटी के लिए 153.31 अंक था।
साल 2020 की भर्ती परीक्षा के कट-ऑफ अंक पर नजर डालें तो यहां भी सबसे अधिक कट-ऑफ अंक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए थे। तब 300 में से सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 185.34, ओबीसी के लिए 172.32, एससी के लिए 145.39 और एसटी वर्ग के लिए 114.9 अंक था।
कैसे चेक करें कट ऑफ मार्क्स
– उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाएं।
– होम पेज पर, “कट ऑफ मार्क्स” लिंक पर क्लिक करें।
– एक नया पेज खुल जाएगा।
– वहां “कांस्टेबल” विकल्प चुनें।
– कट ऑफ मार्क्स एक पीडीएफ फाइल के रूप में प्रदर्शित होंगे।
– इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें– एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जरूर होने चाहिए ये पांच एप्स, कभी भी पड़ सकती है जरूरत
कब होगी भर्ती परीक्षा
बात यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा की करें तो इसके लेकर बताया जा रहा है कि परीक्षा 18 फरवरी को होगी। इस बार परीक्षा में 30 से 32 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।