All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Tips to Become Rich: 5 आदतें जो पूरा नहीं होने देतीं अमीर होने का सपना, Gen Z सबसे ज्‍यादा करते हैं ये गलतियां

Money

करोड़पति बनने का सपना देखते तो ज्‍यादातर लोग हैं, लेकिन इसे पूरा कुछ ही लोग कर पाते हैं. इसके पीछे इंसान की छोटी-छोटी आदतें जिम्‍मेदार होती हैं. सही मायने में आपकी सही-गलत आदतें ही आपका भविष्‍य तय करती हैं.

ये भी पढ़ेंएंड्रॉयड स्मार्टफोन में जरूर होने चाहिए ये पांच एप्स, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

ऐसी ही कुछ गलतियां हैं जो अक्‍सर लोग करते हैं, लेकिन उन्‍हें इन गलतियों का अहसास नहीं होता और ये कब उनकी आदत का हिस्‍सा बन जाती हैं, वो जान भी नहीं पाते. नतीजा ये होता है कि वो अपना काफी सारा पैसा फिजूल में बर्बाद कर बैठते हैं और बाद में पछताते हैं.

सबसे ज्‍यादा ये गलतियां करते हुए Gen Z को देखा जाता है, जिनमें कुछ कर दिखाने का जोश तो काफी होता है, लेकिन इस जोश के चक्‍कर में ही वो कुछ गलत आदतों में फंस जाते हैं. आइए यहां आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जो आपको अमीर बनने से रोकती हैं.

बचत न करने की आदत

पैसा हाथ में आया नहीं, उससे पहले ये प्‍लान बना हुआ है कि इसे कहां खर्च कर देना है. ये आदत अक्‍सर Gen Z में देखने को मिलती है. अगर वो नौकरी भी करते हैं तो उनकी सोच होती है कि पैसा बचाने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है, अभी तो मौज कर लेनी चाहिए. ऐसे में वो पैसों की बचत नहीं कर पाते और सारा पैसा शौक में उड़ा देते हैं. ध्‍यान रखिए पैसों को उड़ाने की ये आदत आसानी से बदल नहीं पाती और आगे चलकर आपको बचत करने में बहुत समस्‍या होती है. इसलिए अगर अमीर बनना है तो पहली सैलरी के साथ ही बचत करना सीखें. बचत के मामले में 50-30-20 का रूल फॉलो करें और हर हाल में अपनी सैलरी का 20 फीसदी हिस्‍सा बचाएं.

निवेश न करने की आदत

तमाम लोग पैसा बचा तो लेते हैं, लेकिन वो अकाउंट में पड़ा रहता है और फिर अचानक से कहीं खर्च हो जाता है और वो फिर से खाली. इसलिए बचत के पैसों से निवेश करने की आदत डालें. निवेश किया गया पैसा भविष्‍य में आपके लिए बड़ा सपोर्ट करता है. आजकल ऐसे तमाम निवेश के ऑप्‍शंस मौजूद हैं जो कंपाउंडिंग का फायदा देते हैं और पैसो को तेजी से वेल्‍थ में क्रिएट कर देते हैं. सही स्‍ट्रैटेजी के साथ अगर आप कहीं निवेश करेंगे तो करोड़पति बनना भी बड़ी बात नहीं.

ये भी पढ़ें Atal Pension Yojana: हर महीने 42 रुपये का निवेश और जिंदगीभर मिलेगी पेंशन, कमाल की है ये योजना

शौक पूरे करने के लिए कर्ज लेना

आज के समय में बैंक में आपको लोन की सुविधा मिल जाती है, लेकिन इसे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है, शौक पूरे करने के लिए नहीं. मकान के लिए, एजुकेशन के लिए, बिजनेस बढ़ाने के लिए या फिर किसी इमरजेंसी में अगर आप लोन लेते हैं तो ये आपकी जरूरत है, लेकिन अगर आप शॉपिंग के लिए, घूमने-फिरने के लिए, महंगा स्मार्टफोन वगैरह खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं तो ये फिजूल खर्च है. इस खर्च को रोकिए. क्रेडिट कार्ड ने लोगों को तमाम सुविधाएं दी हैं, तो कर्ज की आदत को भी काफी बढ़ा दिया है. इसके चक्‍कर में कई बार खर्चे जरूरत से ज्‍यादा हो जाते हैं और आमदनी इन कर्जों को चुकाने में चली जाती है. अगर आपने इस आदत को कंट्रोल नहीं किया तो भविष्‍य में अमीर बनने का सपना पूरा होना मुश्किल हो जाएगा.

अमीर होने का दिखावा

यंग जेनरेशन में अमीर होने का दिखावा करने की आदत बहुत ज्‍यादा देखने को मिलती है. अमीर होने और दूसरों को अमीर दिखाने में बहुत बड़ा फर्क है. आजकल लोग खुद को अमीर दिखाने के लिए पैसों को महंगी शराब, पार्टी, स्‍मोकिंग, महंगे रेस्‍त्रां में जाना, ऑनलाइन गेम्‍स, डिस्‍क, ब्रांडेड शॉपिंग आदि में तमाम पैसे खर्च करते हैं, जिन्‍हें वो आसानी से बचा सकते हैं. अगर इन पैसों को बचाकर वो सही जगह पर निवेश करें तो आने वाले कुछ सालों में वो वास्‍तव में दौलतमंद बन जाएंगे, किसी को अमीर बनकर दिखाने की जरूरत नहीं होगी. 

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस न खरीदना

भारत में आज भी एक बड़ा वर्ग हेल्थ इंश्‍योरेंस को जरूरी नहीं समझता. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो इस गलती को सुधार लें और हर हाल में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान खरीदें. सेहत से जुड़ी इमरजेंसी कभी भी किसी के भी सामने आ सकती है. ऐसे में सेविंग्‍स का काफी पैसा अचानक से खर्च हो जाता है और फिर आप पछताते रहते हैं.

ये भी पढ़ें– बढ़ गई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सफाई कर्मचारी भर्ती की लास्ट डेट, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई

अगर आप पहले से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीदकर रखेंगे तो ये आपके और आपके परिवार को सुरक्षा कवच देगा और मुश्किल समय में आपकी जिंदगी को बचाने में मददगार होगा. साथ ही आपके पैसों को भी बचाएगा. आप जितनी कम उम्र पर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान खरीदते हैं, ये उतने बेहतर दामों में मिल जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top