irctc madhya pradesh tour package :IRCTC का यह टूर पैकेज 21 फरवरी से शुरू होगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्टो को मध्य प्रदेश की विभिन्न जगहों की सैर कराई जाएगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था रेलवे करेगा. इसके साथ ही गाइड की सुविधा भी होगी.
ये भी पढ़ें– Aadhar Card Update: आधार कार्ड में करेक्शन अब और भी ज्यादा आसान, हुआ ये बड़ा बदलाव
IRCTC ने टूरिस्टों के लिए मध्य प्रदेश का टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट फ्लाइट से यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज का नाम मैगनिफिसेंट मध्य प्रदेश विद खजुराहो है. IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट ग्वालियर, जबलपुरम, खजुराहो और ओरछा की सैर करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद एयरपोर्ट से शुरू होगी.आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
21 फरवरी से शुरू होगा IRCTC का यह टूर पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज 21 फरवरी से शुरू होगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्टो को मध्य प्रदेश की विभिन्न जगहों की सैर कराई जाएगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था रेलवे करेगा. इसके साथ ही गाइड की सुविधा भी होगी. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं. अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कराने चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्ट हवाई जहाज से यात्रा करेंगे. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 42250 रुपये देना होगा. अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 35650 रुपये देना है. वहीं, तीन लोग अगर इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो उनको प्रति व्यक्ति किराया 34250 रुपये देना है. 5 से 11 साल के बच्चों का किराया बेड के साथ 31400 रुपये रखा गया है. वहीं, बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 30350 रुपये रखा गया है. 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 24300 रुपये रखा गया है.