All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway: स्पेशल भारत गौरव ट्रेन के समर टूर पैकेज, सिर्फ 17,900 में 9 दिन का ट्रिप, खाना और ट्रैवल मुफ्त

Indian Railwayभारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन लॉन्च की है, जो भारत के उत्तरी राज्यों में यात्रियों को एक अनूठी आध्यात्मिक यात्रा ऑफर कर रहा है। टूर उत्तर भारत रामलला दर्शन एक्स-न्यू जलपाईगुड़ी (Tour Uttar Bharat Ramlala Darshan Ex Jalpaiguri) का मकसद हाल में बने राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी जैसे तीर्थस्थल का दर्शन कराना है। 8 रात और 9 दिन वाले धार्मिक टूरिज्म की यात्रा 18 मई को शुरूहोगी और 26 मई 2024 को खत्म होगी। इस दौरान माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की यात्रा के साथ खत्म होगी।

ये भी पढ़ें– HDFC अर्गो ने बंद कर दी अपनी तीन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, क्या होगा पॉलिसीधारकों का, क्या है विकल्प?

यात्री न्यू जलपाईगुड़ी से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में सवार होकर इस यात्रा पर निकलेंगे, जिसमें मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर बोर्डिंग और डिबोर्डिंग सर्विस मिलेगी।

स्लीपर क्लास SL और 3AC के पैकेज मिल रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए एक टूर मैनेजर मिलेगा। यात्रियों को बिना एसी वाले होटलों मे रहने को मिलेगा। शहरों के अंदर आने-जाने के लिए गैर-एसी बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन पर्यटकों को तीन समय का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल है।

ये भी पढ़ें– ITR E-Verification: ITR फाइल करने के बाद नहीं किया ये काम तो Tax Refund मिलने में हो सकती है देरी

इकोनॉमी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति आपको ₹17,900 और कम्फर्ट क्लास के लिए ₹29,500 रुपये देने होंगे। है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन योजना के हिस्से के रूप में भारतीय रेलवे 33% की रियायत भी दे रहा है। ट्रिप शुरू होने के 2 दिन पहले आपको सीटें कंफर्म कर दी जाएगी। एसएल क्लास में 660 और 3AC में 120 सीटें हैं।

ये भी पढ़ें– Government Jobs 2024: SBI करेगा 12 हजार भर्ती, बैंक जॉब्स तलाशने वालों के लिए अच्छा मौका

दिखाएंगे ये जगह

माता वैष्णोदेवी मंदिर (कटरा), भारत माता देवी मंदिर (हरिद्वार), गंगा आरती में शामिल होने के लिए हर की पौडी (ऋषिकेश), राम झूला, त्रिवेणी घाट (मथुरा और वृन्दावन) और अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर दिखाया जाएगा। आईआरसीटीसी लिमिटेड ने SL केटेगरी में भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से रामलला दर्शन के साथ उत्तर भारत में चलाई जाएगी। ये माता वैष्णोदेवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या जैसी जगहों को कवर करेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top