बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। टैक्स पेयर के लिए वो समय आने वाला है , जब वे अपने टैक्स को बचाने की तैयारी में जुट जाते हैं। वे ऐसे में कुछ ऐसी सेविंग स्क्रीम की तलाश करते हैं, जो टैक्स बचाने के साथ अच्छा रिटर्न भी पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें– PPF का एक्सटेंशन कितनी बार करवा सकते हैं आप? निवेश किया है तो ये नियम जरूर जान लें…
अच्छी बात ये है कि सरकार आपके लिए ऐसे ही कुछ विकल्प लाता है, जिससे आप अपने टैक्स को बचाने के साथ साथ बेहतरीन रिटर्न पा सकते हैं। हम सरकार के कुछ स्कीम की बात कर रहे हैं ,जिसमें पब्लित प्रोविजन फंड (PPF), फिक्स डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) और सीनियर सिटिजन स्कीम (SCSS) को शामिल किया है। इन स्कीम के साथ आपको ब्याज के माध्यम से गारंटीकृत रिटर्न मिलता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)
भारत सरकार अपने देश के वरिष्ट नागरिकों के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)
को पेश किया है, जो एक खास पहल है। इस योजना का लक्ष्य भारत के सीनियर सिटिजन को बेहतर और सुरक्षित इंवेस्टमेंट देना है।
सरकार की इस खास योजना का लाभ केवल ये लोग कर सकते हैं, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के है।
इसके अलावा 55 वर्ष की आयु के वो वरिष्ट नागरिक, जो वे सेवानिवृत्ति या स्वैच्छिक या विशेष स्वैच्छिक योजना के तहत सेवानिवृत्त हुए हैं।
वहीं 50 साल के वे वरिष्ट नागरिक जो पूर्व सैन्य कर्मी हैं, केवल नागरिक सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर। यानी कि जो कर्मचारी जल्दी सेवानिवृत्त होना चाहते हैं वे SCSS भत्ते का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
इस खास पोस्ट ऑफिस बचत योजना में आपक अपनी जमा राशि पर 8.20 फीसदी ब्याज पा सकते हैं। इस स्क्रीम में 1000 रुपये से 30 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
इस प्लान में आपको 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक टैक्स छूट मिल सकती हैं।
सामान्य भविष्य निधि (PPF)
PPF को भारत के कई डाकघरों और कई बैंकों में पेश किया जाता है और यह लोगों का पसंदीदा निवेश प्लान है।
इस सेविंग स्कीम के साथ आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और इससे मिलने वाला ब्याज भी टैक्स-फ्री होता है। बता दें कि PPF 15 साल बाद मैच्योर होता है यानी यह एक लंबी अवधि की निवेश प्लान है।
ये भी पढ़ें– Shark Tank India-3: कभी घर खर्च चलाने के भी नहीं थे पैसे, आज ये 10वीं पास शख्स है ₹4 करोड़ की कंपनी का मालिक
फिलहाल स्कीम में 7.1 फीसदी का ब्याज मिल सकता है और PPF में किए गए निवेश को EEE कैटेगरी में आते है
आपका निवेश, ब्याज और परिपक्वता राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इसमे आपको 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिल सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना
SSY एक सरकार समर्थित बचत योजना है , जो बेटियों के लिए पेश किया गया है। इस स्कीम की मदद से आप अपनी बेटी के भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।
इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में आप 15 साल तक 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।ये अकाउंट दो बेटियों के लिए खोले जा सकते हैं।
इस योजना में आपको 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक कर छूट मिलता है।
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)
ये स्कीम खासकर नौकरीशुदा लोगों के लिए है, जो अपने रिटायरमेंट के बाद अच्छी खासी रकम चाहते हैं।
इसके अलावा आपको हर महीने एक फिक्स अमाउंट भी मिलेगा, जो भी लोग NPS स्कीम में इंवेस्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें– Rule Change: अंतरिम बजट, होम लोन से लेकर NPS तक… फरवरी में होने वाले हैं कई बड़े बदलाव
रिपोर्ट की मानें तो ये स्कीम टैक्स सेविंग के लिहाज से एक बेस्ट ऑप्श है, क्योंकि इसमें आपको 80C और 80CCD (1B) के तहत 50 हजार रुपये की टैक्स छूट मिल सकती है।
आप अपने NPS अकाउंट से अधिकतम 60 प्रतिशत धनराशि निकाल सकते हैं और फंड आपको एक मंथली पेंशन देने के लिए 40% अमाउंट को डेट फंड में निवेश करता है।