All for Joomla All for Webmasters
समाचार

CERT-In Alert: किसी भी वक्त हैक हो सकती हैं एपल की डिवाइस, देखें लिस्ट

apple..

यदि आप भी Apple यूजर्स हैं तो आपके लिए बड़ा अलर्ट है। सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें– Boycott Zerodha: आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है ‘बॉयकाट जेरोधा’

CERT-In ने कहा है कि Apple Watch, Apple TV, Macs, iPhone और iPad यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं, क्योंकि एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके आईफोन, मैकबुक, एपल टीवी, आईपैड और एपल वॉच जैसे गैजेट को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं और निजी जानकारी भी चोरी कर सकते हैं।

CERT-In के मुताबिक किन डिवाइस में है बग?

Apple macOS Monterey 12.7.3 से पहले के वर्जन

Apple macOS Ventura 13.6.4 से पहले के वर्जन

Apple watchOS 10.3 से पहले के वर्जन

Apple iOS 16.7 से पहले के वर्जन

ये भी पढ़ें– 40 हजार वंदे भारत बोगियां… रेलवे को सरकार का बड़ा तोहफा, बजट में ये बड़ी घोषणाएं भी

iPadOS 15.8.1 से पहले के वर्जन

Apple iOS 17.0.1 से पहले के वर्जन

iPadOS से पहले के वर्जन 16.7.5

Apple Safari 17.3 से पहले के वर्जन

Apple tvOS 17.3 से पहले के वर्जन

एपल डिवाइस में क्या है खतरा?

ये भी पढ़ें– ज्ञानवापी फैसले पर मुस्लिम लॉ बोर्ड ने कोर्ट पर उठाए सवाल, बताया- देश में अदालतों का क्या काम है?

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक आर्बिटरी कोड में बग है जिसकी मदद से सिक्योरिटी को बायपास किया जा सकता है। सिक्योरिटी बायपास करने के बाद डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा आपकी डिवाइस में मौजूद डाटा को भी एक्सेस किया जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top