All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab Weather: लुधियाना में ठंड के सीजन की पहली बारिश शुरू, इस दिन भी वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी

Pujab Weather News लंबे इंतजार के बाद लुधियाना में आखिरकार ठंड के सीजन की पहली बारिश शुरू हो गई है। बुधवार सुबह सात बजे से शहर में तेज बारिश हो रही है। बारिश से ठंड एकदम से बढ़ गई है। बता दें कि इस साल शहर में दिसंबर मध्य के बाद से वर्षां नहीं हुई थी लेकिन जनवरी माह के अंतिम दिन बादल बरस रहे हैं।

ये भी पढ़ें–Pension Rules: सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Pujab Weather Update लंबे इंतजार के बाद लुधियाना में आखिरकार ठंड के सीजन की पहली बारिश शुरू हो गई है। बुधवार सुबह सात बजे से शहर में तेज बारिश हो रही है। बारिश से ठंड एकदम से बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने तेज बारिश और ओलावृष्टि की जताई संभावना

ये भी पढ़ें–Budget 2024: बजट से पहले नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार बोले, देश को निजी निवेश पर ध्यान देने की जरूरत, प्राइवेट सेक्टर भी है कमजोर

हालांकि सुबह साढ़े छह बजे तक शहर में कोहरा छाया हुआ था और औस भी गिर रही थी। लेकिन सात बजे से अचानक बारिश ने दस्तक दी। मौसम विभाग ने आज तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्षा के बाद कोहरे से मिलेगी राहत 

बता दें कि इस साल शहर में दिसंबर मध्य के बाद से वर्षां नहीं हुई थी लेकिन जनवरी माह के अंतिम दिन बादल बरस रहे हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार वर्षां से फसलों को फायदा होगा, वहीं मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्षा के बाद कोहरे से राहत मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें– ‘बाइक पर दो से ज्यादा लोगों का बैठना दुर्घटना में लापरवाही का कारण’, कोर्ट ने Bike Accident में घायल महिला का मुआवजा किया कम

लुधियाना में मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोहरे की वजह से दृश्यता पचास मीटर से भी कम रही। रोपड़, मोगा, जालंधर व अमृतसर में भी कोहरे की वजह से दृश्यता 200 मीटर से कम थी।

मंगलवार को नवांशहर सबसे ठंडा 

ये भी पढ़ें–  अंगदान को यूं ही नहीं कहते जीवनदान, आप भी बचा सकते हैं दूसरों की जिंदगी; पढ़ें देश में क्या है कानून और कैसे कर सकते हैं डोनेट

वहीं सुबह शीतलहर चलने की वजह से कड़ाके की ठंड भी रही। मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार नवांशहर (एसबीएएस नगर) सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बुधवार को कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा होने व ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। साथ ही इसे लेकर ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हवा की रफ्तार भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। यही स्थिति गुरुवार को भी रहने की संभावना है। सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top