जियो की तरफ से जियो एयरफाइबर यूजर्स के लिए शानदार प्लान पेश किए जाते हैं। इसमें कुछ डेटा ऐड ऑन प्लान शामिल हैं। इन प्लान में यूजर्स को अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए हैं, जो ज्यादा डेटा की खपत करते हैं। जियो एयरफाइबर की तरफ से 101 रुपये, 251 रुपये और 401 रुपये में डेटा बूस्टर प्लान ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं इनकी डिटेल
ये भी पढ़ें– PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार
100 रुपये वाला प्लान
जियो के 101 रुपये वाले प्लान में 100 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है, लेकिन इसमें किसी तरह की कोई वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। इसकी वैधता आपके एक्टिव प्लान के जितनी होती है। वही स्पीड बेस प्लान के बराबर होती है। इस प्लान के साथ जीएसटी भी अलग से देनी होती है।
ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: छत्तीसगढ़-हिमाचल में गिरे पेट्रोल के दाम, एमपी में हुआ सस्ता, देखें लेटेस्ट रेट्स
251 रुपये वाला प्लान
जियो एयरफाइबर का 251 रुपये वाला प्लान 500 जीबी डेटा के साथ आता है। जैसा मालूम है यह भी एक डेटा ऐड ऑन प्लान है। ऐसे में इस प्लान की वैधता भी आपके मौजूदा प्लान के बराबर होती है। इस प्लान में भी जीएसटी अलग से देनी होती है।
कहां से करें रिचार्ज
यह प्लान सभी जियो एयरफाइबर कस्टमर के लिए उपलब्ध है।
इन प्लान को MyJio और Jio.com से रिचार्ज किया जा सकता है।
नोट – जियो एयरफाइबर की तरफ से 401 रुपये में भी एक डेटा ऐड ऑन प्लान पेश किया जाता है। जियो एयरफाइबर बेस प्लान 1 TB डेटा के साथ आता है। इसमें हाई स्पीड, अनलिमिटेड डेटा के साथ 64kbps की स्पीड ऑफर की जाएगी। जियो एयरफाइबर प्लान 599 रुपये, 899 रुपये और 1,199 रुपये में आता है। इसमें नए ग्राहकों को 6 या फिर 12 माह का सब्सक्रिप्शन मिलता है।