ESIC ने शनिवार को नियमों में ढील के साथ रिटायर्ड बीमित व्यक्तियों को मेडिकल बेनिफिट देने का फैसला किया. श्रम केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में ईएसआईसी की 193वीं बैठक में यह फैसला लिया गया.
नई दिल्ली. एंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी ईएसआईसी (ESIC) ने एक फैसला किया है. दरअसल, ईएसआईसी ने वेतन सीलिंग लिमिट अधिक होने के बाद ईएसआई स्कीम (ESI Scheme) कवरेज से हटाए गए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिकल बेनिफिट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में ईएसआईसी की 193वीं बैठक में यह फैसला लिया गया.
वे व्यक्ति जो 1 अप्रैल, 2012 के बाद कम से कम 5 सालों के लिए बीमा लाभार्थी रोजगार में थे और एक अप्रैल 2015 को या उसके बाद 30,000 रुपये प्रति माह तक के वेतन के साथ रिटायर्ड या वॉलंटरी रिटायर्ड हुए थे, अब नई स्कीम के तहत मेडिकल बेनिफिट प्राप्त करने के पात्र होंगे.
ये भी पढ़ें– 1.4 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक, 3 लाख सिम बंद, 500 गिरफ्तारियां, आम आदमी की भलाई के लिए सरकार का बड़ा एक्शन
ESI स्कीम में मिलते हैं कई फायदे
ईएसआई स्कीम इंश्योर्ड व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को मेडिकल अटेंडेंस, उपचार, दवाओं और इंजेक्शन, स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन और अस्पताल में भर्ती के रूप में फुल मेडिकल केयर प्रदान करती है. ईएसआई स्कीम कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों जैसे सड़क परिवहन, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा, अखबार, दुकानें और एजुकेशनल/मेडिकल संस्थानों पर लागू होती है, जिनमें 10 या ज्यादा लोग कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें– PhonePe ने बताया कब लॉन्च होगा Indus AppStore, जानिए तारीख समेत सारी डीटेल्स
नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में ईएसआईसी की बैठक में सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र और सिक्किम में मेडिकल सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. ईएसआईसी ने सिक्किम सहित नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में डिस्पेंसरी, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर/रीजनल/सब रीजनल ऑफिस की स्थापना के लिए मौजूदा नॉर्म्स में ढील दी. बैठक के दौरान ईएसआई लाभार्थियों की समग्र भलाई को बढ़ावा देने के लिए ईएसआईसी संस्थानों में आयुष 2023 (AYUSH 2023) पर एक नई पॉलिसी अपनाई गई. पॉलिसी में ईएसआईसी अस्पतालों में पंचकर्म, क्षार सूत्र और आयुष यूनिट्स की स्थापना का विवरण दिया गया है.
ये भी पढ़ें– लखनऊ में PM मोदी करेंगे, 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास
अलवर और बिहटा में शून्य यूजर चार्ज पर ईएसआई हेल्थकेयर सर्विसेज
बैठक में मेडिक केयर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए उडुपी, कर्नाटक, इडुक्की, केरल में 100-100 बिस्तरों वाले अस्पतालों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी गई और पंजाब के मलेरकोटला में 150 बिस्तरों वाले एक अस्पताल के निर्माण को भी मंजूरी दी गई. इसके अलावा गैर-आईपी (non-IPs) लोगों के लिए अलवर राजस्थान और बिहटा बिहार में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में शून्य यूजर चार्ज पर ईएसआई हेल्थकेयर सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए रियायती सुविधाओं को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया.