All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

White House ने भारतीय स्टूडेंट्स पर हमलों की निंदा की, कहा- ‘अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा’

Indian Students Attacked: अमेरिका में भारतीयों व भारतीय अमेरिकी स्टूडेंट्स पर हमलों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में ऐसे हमलों में कम से कम चार छात्रों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें– मंदी की चपेट में जापान, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा खोया; जर्मनी तीसरे नंबर पर पहुंचा

Indian Students US Attack: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनका प्रशासन भारतीयों व भारतीय अमेरिकी स्टूडेंट्स पर हमलों को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. व्हाइट हाउस (White House) ने यह जानकारी दी. देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीयों स्टूडेंट्स पर लगातार हमलों के बीच व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने यह बात कही.

भारतीय छात्रों और भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों पर सिलसिलेवार हमलों के बारे में पूछे जाने पर किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, ‘जाति, लैंगिक आधार, धर्म या फिर किसी भी कारण से हिंसा के लिए कोई तर्क नहीं है. अमेरिका में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.’

ये भी पढ़ें– Russian Cancer Vaccine: यूक्रेन से युद्ध के बीच पुतिन ने किया दावा- रूस कैंसर वैकसीन बनाने के करीब

व्हाइट हाउस ने भारतीयों पर हमलों की निंदा की

किर्बी ने कहा, ‘राष्ट्रपति और उनका प्रशासन बेहद कड़ी मेहनत कर रहा है. इस तरह के हमलों को रोकने के लिए राज्य व स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर हर संभव कोशिश की जा रही है.’ पिछले कुछ सप्ताह में कम से कम चार भारतीय अमेरिकी स्टूडेंट्स की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

लगातार सामने आ रहे मामले

एक डिपार्टमेंटल स्टोर में पॉर्ट टाइम जॉब करने वाले छात्र विवेक सैनी की जनवरी में जॉर्जिया के लिथोनिया में एक नशेड़ी के हमले के बाद मृत्यु हो गई थी. फरवरी में इंडियाना वेस्लेयन विश्वविद्यालय में एक भारतीय छात्र सैयद मज़ाहिर अली पर हमला किया गया था.

इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन के अकुल धवन और पर्ड्यू विश्वविद्यालय के नील आचार्य की जनवरी में ज्यादा शराब पीने और रात में लंबे समय तक कम तापमान में रहने के कारण मृत्यु हो गई थी. सिनसिनाटी में लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी को इस महीने ओहियो में मृत पाया गया था.

ये भी पढ़ें– Israel-Hamas War: इजरायल को बड़ा झटका, नीदरलैंड से अब नहीं मिलेंगे फाइटर जेट F-35 के पार्ट्स, क्या है वजह?

भारतीय अमेरिकी समुदाय परेशान

भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने कहा कि वह अलग-अलग घटनाओं में इन छात्रों की दुखद मौतों से बहुत परेशान हैं. उन्होंने अमेरिका में पढ़ने वालों लोगों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि कॉलेज अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को इन चुनौतियों का तुरंत समाधान करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘इन घटनाओं से भारत में माता-पिता और परिवार स्वाभाविक रूप से चिंतित हैं और उनकी चिंताएं वाजिब भी हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा मुद्दों को संबोधित करना महत्वपूर्ण है. भारतीय अमेरिकी समुदाय बेहतर सुरक्षा उपायों और सहायता प्रणालियों के आह्वान में एकजुट है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top