All for Joomla All for Webmasters
समाचार

India Weather Update: हरियाणा पंजाब हिमाचल समेत इन राज्यों में तेज बारिश या ओले पड़ने की संभावना, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

India Weather Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ रहने और सुबह में मध्यम कोहरा रहने का अनुमान लगाया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान नौ और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें– Bharat Bandh में क्या खुला क्या बंद? घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

India Weather Forecast Today: आधा फरवरी बीतने के साथ ही देशभर के मौसम में गर्माहट आ गई है. दिन में तेज धूप के समय मौसम सुहावना बना हुआ है. सुबह और रात के समय हवाएं हल्की सी सर्द हैं. लेकिन अब देशभर में बारिश के आसार बन रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ रहने और सुबह में मध्यम कोहरा रहने का अनुमान लगाया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान नौ और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

कश्मीर में बर्फबारी की भविष्यवाणी (Kashmir Weather)

श्रीनगर में गुरुवार को साफ आसमान और तेज धूप के बावजूद, कश्मीर में लोग बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कश्मीर में 17 फरवरी से 21 फरवरी तक मध्यम से भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. इस अवधि के दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और जम्मू संभाग के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

ये भी पढ़ें– कौशल विकास का सिलेबस बनाएगा रिलायंस फाउंडेशन, 5 लाख युवाओं को होगा फायदा, केंद्र की एजेंसी के साथ करार

श्रीनगर (Srinagar Weather)

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3, गुलमर्ग में माइनस 3.2 और पहलगाम में माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 12.1 और कारगिल में माइनस 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 8.2, कटरा में 8.4, बटोटे में 6.1, भद्रवाह में 2 और बनिहाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

उत्तर भारत के आसपास बर्फबारी (North India Weather)

भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17-20 और उत्तर भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में 19-21 फरवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है.

ये भी पढ़ें– WPI Inflation: थोक महंगाई दर में राहत, जनवरी में तीन महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा आंकड़ा

छत्तीसगढ़ (Chattisgarh Weather)

छत्तीगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना है.जिसके बाद हवाएं सर्द होंगी और मौसम ठंडा बना रहेगा.

जम्मू-कश्मीर- लद्दाख (Jammu Kashmir Weather)

जम्मू-कश्मीर- लद्दाख में 18 और 19 फरवरी 2024 को अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है. जम्मू कश्मीर और लदाख में 18 और 19 फरवरी, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा / बर्फबारी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– Kisan Andolan: MSP की कानूनी गारंटी देना आसान नहीं? सरकार क्यों नहीं तुरंत मान लेती है किसानों की मांग

पंजाब हरियाणा (Punjab Haryana Weather)

हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 फरवरी 2024 को अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है. पंजाब में 19 फरवरी 2024 को अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है. पंजाब में 19 फरवरी, 2024 को अलग अलग स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है. हरियाणा – चंडीगढ़ में 18 और 19 फरवरी, 2024 को अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather)

हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 फरवरी 2024 को अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 फरवरी, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा / बर्फबारी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– राज्यसभा चुनाव के लिए BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहां से बने उम्मीदवार?

उत्तराखंड (Uttarakhand Weather)

उत्तराखंड में 19 फरवरी 2024 को अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर 19 फरवरी, 2024 को भारी वर्षा / बर्फबारी होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top