All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

34 साल की मेहनत, 2 कर्मचारी से शुरुआत, अब 67500 करोड़ का कारोबार, बाप-दादा से कुछ नहीं मिला, खुद बनाया मुकद्दर

PP Reddy

खास बात है कि इस अरबपति कारोबारी को कुछ भी विरासत में नहीं मिला, उन्होंने अपने दम पर यह बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया. साधारण से किसान परिवार जन्मे पीपी रेड्डी की सफलता और संघर्ष की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरणा देने वाली है.

ये भी पढ़ें–: TCS चीफ की दो टूक-WFH कल्‍चर खत्‍म करना होगा, हायर‍िंग में कटौती का प्‍लान नहीं

Success Story: भारत में अरबपति उद्योगपतियों और बिजनेस घरानों की कमी नहीं है. कई बिजनेसमैन को बड़ा व्यापारिक साम्राज्य विरासत में मिला तो कुछ लोगों ने अपने दम पर करोड़ों-अरबों का कारोबार खड़ा कर लिया. हम आपको देश के एक ऐसे उद्योगपति के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक मीडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े और अपनी मेहनत से 67500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर ली. खास बात है कि देश के इस दिग्गज कारोबारी ने 34 साल की मेहनत में यह मकाम हासिल किया. हम बात कर रहे हैं भारत में इंजीनियर और कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े कारोबारी पीपी रेड्डी की. पीपी रेड्डी, भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 16,591 करोड़ रुपये है. वहीं, 360 वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक, वह इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन बिजनेस में सबसे धनी व्यक्ति हैं.

ये भी पढ़ें–  Petrol Diesel Prices : यूपी के इस शहर में सबसे ज्‍यादा बढ़े तेल के दाम, बिहार में हो गया सस्‍ता

खास बात है कि पीपी रेड्डी को कुछ भी विरासत में नहीं मिला, उन्होंने अपने दम पर यह बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया. साधारण से किसान परिवार जन्मे पीपी रेड्डी की सफलता और संघर्ष की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरणा देने वाली है.

किसान परिवार से निकला यह दिग्गज उद्योगपति
बिजनेस से पीपी रेड्डी के परिवार का दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं था. 1989 में, रेड्डी ने कुछ अलग करने का फैसला किया और दो कर्मचारियों के साथ मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज की नींव रखी. पिछले 34 वर्षों में, पीपी रेड्डी की कंपनी तेजी से बढ़ी है और भारत के सबसे अमीर बिजनेस टाइकून में सूचीबद्ध हो गई है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (एमईआईएल) का मार्केट कैप 67,500 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें–  मोदी सरकार की सख्ती के आगे झुकी चीन की कंपनियां, देसी कंपनियों के हाथ लगा जैकपॉट! जानिए क्या है मामला

छोटी शुरुआत, आज अरबों में कारोबार
पीपी रेड्डी की कंपनी ने शुरुआत में छोटे पाइप बनाने का कारोबार शुरू किया. इसके बाद कंपनी भारत की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना बनाने के लिए आगे बढ़ी. इसके बाद कंपनी ने खुद को बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का निर्माण करने के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया.

ये भी पढ़ें–  Post Office Mini Statement: पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे चेक करें, जानें- यहां

पीपी रेड्डी की कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निर्माण किया है. तेलंगाना में 14 अरब डॉलर की लागत से कल्लेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निर्माण किया. गोदावरी नदी पर बनी इस परियोजना से 13 जिलों की 18.26 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई होती है. पीपी रेड्डी हैदराबाद में एक आलीशान बंगले ‘डायमंड हाउस’ में रहते हैं. पीपी रेड्डी के पास एक निजी गोल्फ कोर्स भी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top