All for Joomla All for Webmasters
आंध्र प्रदेश

4 महीने की बच्ची ने वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, पहचानी 120 चीजें, जानिए बच्चों में कैसे आती है यह प्रतिभा 

Baby

Andhra Pradesh Baby: आंध्र प्रदेश की 4 महीने की बच्ची ने 120 चीजों को पहचानकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड. माता-पिता छोटी उम्र से किस तरह बच्चों को सिखा सकते हैं चीजें पहचानना जानिए यहां. 

ये भी पढ़ें:-Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर निकली भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Parenting Tips: बच्चों के कारनामे अक्सर ही हैरान कर देते हैं और एक ऐसा ही कमाल का काम कर दिखाया है आंध्र प्रदेश की कैवल्या ने. कैवल्या (Kaivalya) की उम्र मात्र 4 महीने है और कैवल्या के नाम 120 चीजों को पहचानने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) दर्ज है. कैवल्या पंछियों से लेकर सब्जियों और जानवरों तक के नाम बता देती है. कैवल्या की मां हेमा ने कैवल्या के इस टैलेंट को देखा तो दुनिया को दिखाना ही सही समझा. परिवार ने कैवल्या की वीडियो बनाई और नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेजी. इस वीडियो को देखकर नोबल रिकॉर्ड्स की टीम भी दंग रह गई थी. असल में बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं उनमें चीजें पहचानने की प्रतिभा आती जाती है. हालांकि, हर बच्चा कैवल्या की तरह छोटी सी उम्र में बहुत सारी चीजें नहीं पहचान सकता है लेकिन, कुछ-कुछ चीजें पहचानना उसे कैसे सिखाएं और कैसे बच्चों को चीजें पहचानने में मदद करें, जानिए यहां.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी ‘भाभी’ सीमा हैदर का कातिलाना डांस वीडियो वायरल- देखें लटके-झटके

कैसे सिखाएं बच्चों को चीजें पहचानना 

सामान्य तौर पर 3 महीने से 3 साल के बच्चे चीजें पहचानना शुरू करते हैं. बच्चे चीजों को उनके रंग, टेक्सचर और शेप देखकर पहचानना शुरू करते हैं. चीजें पहचानना सिखाने पर बच्चों की वॉकैबुलरी बढ़ती है, बच्चे ध्यानकेंद्रित करना सीखते हैं, बच्चों में सोल्विंग स्किल्स आती हैं, बच्चे (Babies) अपने आसपास के वातावरण को अडैप्ट करना सीखते हैं. 

शेप्स वाले खिलौने

बच्चों को इस तरह के खिलौने खरीदकर दिए जा सकते हैं जिनसे वो अलग-अलग शेप, साइज और टेक्सचर को पहचानना सीखते हैं. 

ये भी पढ़ें:- जिन NRI’s का PAN हो गया है निष्क्रिय यह तरीका अपनाकर फिर से चालू करा सकते हैं अपना PAN

सोफ्ट टॉयज और रंग 

इस तरह के सोफ्ट टॉयज बच्चों को दिलाए जा सकते हैं जिनके अलग-अलग रंग (Colors) बच्चे पहचानने लगें. जैसे हरे रंग के पेड़ वाले सोफ्ट टॉयज तो संतरी रंग के संतरे. इस तरह बच्चे असल में जब इन चीजों को देखते हैं तो सही नाम लेते हैं, सही रंग कहते हैं. 

खिलाते हुए बताएं नाम

जब आप बच्चे को कुछ खाने को देते हैं तो उन्हें बता सकते हैं कि यह बैंगन है, यह आलू है, यह गोभी है और यह गाजर. इस तरह बच्चों को धीरे-धीरे नये-नये नाम (Names) याद होने लगते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Hathi Ka Video: आराम फरमा रही शेरनी के पास आ धमका गुस्सैल हाथी, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते | देखें वीडियो

चीजें छुपाकर ढूंढने के लिए कहें 

बच्चें अपनी चीजें पहचानना सीखें उसके लिए बच्चों की चीजों को छुपा दें और फिर उन चीजों को ढूंढने के लिए कहें. इससे बच्चों की चीजें पहचानने और ढूंढने की स्किल्स बढ़ती हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top